'पब्लिसिटी स्टंट था', 40 साल छोटी एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा संग अफेयर रूमर्स पर गोविंद नामदेव ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मुझे बताए बिना ही..'
Govind Namdev On Shivangi: गोविंद नामदेव ने हाल ही मे एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस शिवांगी संग अपने अफेयर्स के रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने खुलासा किया कि ये सब पब्लिसिटी स्टंट था.

Govind Namdev On Dating Rumours With Shivangi: गोविंद नामदेव ने बॉलीवुड फिल्मों में खलनायक का रोल कर दर्शकों के दिलों में खूब दहशत पैदा की है. वहीं कुछ टाइम पहले 70 साल के गोविंद नामदेव के 40 साल छोटी एक्ट्रेस शिवांगी संग अफेयर के रूमर्स फैल गए थे. वहीं अब एक्टर ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है.
शिवांगी संग अफेयर रूमर्स थे पब्लिसिटी स्टंट
दिग्गज अभिनेता गोविंद नामदेव की अभिनेत्री शिवांगी संग एक साथ तस्वीर वायरल हुई थी. इस तस्वीर के साथ शिवांगी ने रोमांटिक कैप्शन दिया था. जिसके बाद दोनों के अफेयर के रूमर्स फैल गए थे. वहीं ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में 70 साल के अभिनेता ने सीधे तौर पर खुलासा किया कि वायरल हुई फोटो उनकी अपकमिंग फिल्म गौरीशंकर गोहरगंज वाले के लिए एक पब्लिसिटी स्टंट का हिस्सा थी.
गोविंद नामदेव ने कहा, "जब फिल्म तैयार की जा रही थी, तो हमने निर्देशक, निर्माता और शिवांगी के साथ एक स्ट्रॉन्ग पब्लिसिटी स्ट्रैटजी की प्लानिंग के के बारे में चर्चा की थी. मैं सहमत था कि ये जरूरी था. हमने पहले ही कई सीन की शूटिंग कर ली थी, साथ में सुबह की एक्सरसाइज की थी और कुछ अच्छी तस्वीरें क्लिक की थीं."
View this post on Instagram
शिवांगी का था सारा आइडिया
नामदेव ने आगे कहा कि शिवांगी ही थीं जिन्होंने उन्हें एक रोमांटिक पेयर के रूम में प्रमोट करने का सजेशन दिया था. उन्होंने बताया, "शिवांगी ने जोर देकर कहा कि हमें रोमांटिक जोड़ी बनानी चाहिए, तस्वीरों में एक खास केमिस्ट्री होनी चाहिए. मैं रेडी था, लेकिन मैंने यह भी पूछा कि उसके दिमाग में किस तरह का कंटेंट है. उसने कहा, 'बहुत कुछ है. कंटेंट सबसे ज्यादा मायने रखता है.
गोविंद नामदेव ने शिवांगी से बात करनी कर दी थी बंद
नामदेव ने आगे कहा, “मैंने सोचा, ठीक है, चलो करते हैं. लेकिन फिर, मुझे बताए बिना, उसने आगे बढ़कर फिल्म को एक खास तरीके से टैग कर दिया. यहीं से गलतफहमी शुरू हुई." दिग्गज अभिनेता ने ये क्लियर किया कि वह इस स्थिति से परेशान थे. उन्होंने कहा, "लोगों ने हमारे बारे में अटकलें लगानी शुरू कर दीं, और सच कहूं, तो मुझे यह पसंद नहीं आया.” एक्टर ने आगे कहा इसलिए मैंने उससे बात करना बंद कर दिया था. मैं बेवजह के ड्रामे में शामिल नहीं होना चाहता था.”
View this post on Instagram
गोविंद नामदेव के पत्नी संग तलाक के फैल गए थे रूमर्स
अफ़वाहें यहाँ तक पहुंच गईं कि उनकी पत्नी सुधा नामदेव के साथ उनकी शादी में तनाव आ गया था. एक्टर ने कहा, “अफ़वाहें फैल गई थीं कि इन सब से मेरा घर पर टेंशन हो गई है और मैं और मेरी पत्नी अलग रहने के बारे में सोच रहे हैं. मैंने तब कोई रिएक्शन नहीं दिया की, और अब भी नहीं करता. हर कोई सच्चाई देख सकता है. अगर कोई मना करता है, तो यह मेरी समस्या नहीं है. मैं यहां किसी को कुछ साबित करने नहीं आया हूं.”
नामदेव ने आगे खुलासा किया कि पहली मिसलिड़िंग पोस्ट देखने के बाद, उन्हें सिचुएशन को क्लियरिफाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने कहा, "लोगों को मेरे लिए दुख होने लगा था, न केवल दर्शक, बल्कि करीबी दोस्त और परिवार भी. इसलिए हां, एक सम्मानित अभिनेता के रूप में, मुझे बोलने की ज़िम्मेदारी महसूस हुई।.इसलिए मैंने शुरुआत में दो पोस्ट शेयर कीं थी बस रिकॉर्ड को सीधा करने के लिए."
ये भी पढ़ें:-Panchayat Season 4 new release date: फाइनली 'पंचायत 4' की नई रिलीज डेट हो गई अनाउंस, जानें- कब और कहां देख सकेंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















