भोजपुरी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'घूंघट में घोटाला' में हसीन भूतनी लेगी बदला
भोजपुरी फिल्म 'बॉर्डर' के बाद अब 'घूंघट में घोटाला' 13 जुलाई को रिलीज हो रही है.

नई दिल्ली: निरहुआ एंटरटेनमेंट की भोजपुरी फिल्म 'बॉर्डर' के बाद अब 'घूंघट में घोटाला' 13 जुलाई को रिलीज हो रही है. इसे मंजुल ठाकुर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के निर्माता जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि 'घूंघट में घोटाला' एक कॉमेडी हॉरर थ्रिलर फिल्म है. यह गांव के एक ऐसे युवक की कहानी है, जो रोमांस के ख्वाब में डूबा रहता है. उसकी जिंदगी में प्रेमिका तो मिलती है पर वह शादी कहीं और कर लेता है.
फिल्म में प्रवेश लाल यादव, मणि भट्टाचार्य, ऋचा दीक्षित और किरण यादव जैसे कलाकार हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया है. सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का एनाउंसमेंट कर दिया है.
बता दें कि इस फिल्म में खुद दिनेशलाल यादव निरहुआ नजर नहीं आ रहे हैं, मगर उनको फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद कहा जा सकता है कि फिल्म कॉमेडी बेस्ड है. इसमें आत्मा की भी कलाबाजी देखने को मिलेगी. ये फिल्म ‘बॉर्डर’ से बिलकुल अलग और इंटरटेनिंग जॉनर की है.
फिल्म ‘घूंघट में घोटाला’ की कहानी खुद निर्देशक मंजूल ठाकुर ने ही लिखी है. संगीतकार हैं मधुकर आनंद और रजनीश मिश्रा, जबकि गीतकार हैं प्यारे लाल यादव,आजाद सिंह, श्याम देहाती और ओम अलबेला. प्रवेश लाल यादव को इस अंदाज में देखना वाकई मजेदार होगा क्योंकि 'बॉर्डर' में उनका कुछ हटकर अंदाज दिखा था. फिल्म में कॉमेडी और हॉरर का भरपूर छौंक है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















