Pathaan Star Cast Fee: शाहरुख, दीपिका से लेकर जॉन अब्राहम तक 'पठान' के लिए इन स्टार्स ने वसूली मोटी फीस
Pathaan Star Cast Fee: यशराज बैनर तले बनी फिल्म पठान जमाम विवादों के बाद रिलीज भी हो गई है और उसने कमाई के नए रिकॉर्ड भी बनाए हैं.आज हम आपको फिल्म की स्टार कास्ट की फीस के बारे में बता रहे हैं.

Pathaan Star Cast Fee: यशराज बैनर तले बनी फिल्म पठान जमाम विवादों के बाद रिलीज भी हो गई है और उसने कमाई के नए रिकॉर्ड भी बनाए हैं. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ की शानदार ओपनिंग हासिल की है. फिल्म में शाहरुख खान का जबरदस्त ऐक्शन फैंस को खूब पसंद आ रहा है तो वहीं दीपिका पादुकोण का हॉट अंदाज और एक्शन भी मन को भा रहा है. इन दोनों के साथ फिल्म में जॉन अब्राहम की एक्टिंग और एक्शन दोनों की जमकर तारीफ हो रही है.
फिल्म के लिए इसकी कास्ट ने जमकर मेहनत की है और पर्दे पर साफ दिख भी रही है. अब मेहनत जबरदस्त होगी तो उसी के हिसाब से उसका मेहनताना भी मिलना बनता है. फिल्म के लिए इसकी कास्ट ने मोटी रकम भी वसूली है. आज हम आपको फिल्म की स्टार कास्ट की फीस के बारे में बता रहे हैं. कोईमोई के अनुसार फिल्म के लिए जॉन से लेकर दीपिका ने मोटी रकम वसूली है.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण का इस फिल्म में अब तक का सबसे बोल्ड अवतार दिखा. फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' से दीपिका ने पर्दे पर आग लगा दी. फिल्म में, वह महिला प्रधान के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और वह 15 करोड़ रुपये की मोटी फीस ले रही हैं.
जॉन अब्राहम
पठान में जॉन नेगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं. जॉन ने अकेले ही शाहरुख और दीपिका को टक्कर दी है. एक्शन स्टार को फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा है.
सलमान खान
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस है. उनकी कैमियो भूमिका के बारे में काफी चर्चा हुई है और प्रशंसकों को भी फिल्म के लिए उत्साहित कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार ने अपने रोल के लिए पैसे लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने यशराज फिल्म्स स्टूडियो में अपने हिस्से की शूटिंग की.
सिद्धार्थ आनंद
सिद्धार्थ बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशकों में से एक हैं. वह इससे पहले बैंग बैंग और वॉर जैसी फिल्में बना चुके हैं. वह कथित तौर पर फिल्म को निर्देशित करने के लिए 6 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.
शाहरुख खान
सुपरस्टार चार साल बाद एक पूर्ण भूमिका में बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उनकी आखिरी फिल्म जीरो थी जो 2018 में रिलीज हुई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो किंग खान फिल्म में अपने रोल के लिए 100 करोड़ रुपये की मोटी रकम चार्ज कर रहे हैं.

