Tiger 3 Promo: 'टाइगर 3' में नेक्सट लेवल एक्शन करते नजर आएंगे सलमान खान, जारी हुआ एक और प्रोमो
Tiger 3: सलमान खान की मोस्ट अवेडिट फिल्म टाइगर 3 जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने दर्शकों की एक्साइटमेंड को बढ़ाते हुए एक्शन से भरपूर एक वीडियो जारी किया है.

Tiger 3 Promo: बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान लंबे समय से जनता के दिलों पर राज कर रहे हैं. भाईजान तगड़ी फैन फ्लोइंग रखते हैं. इन दिनों एक्टर मोस्ट अवेटिड फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही धमाल मचा दिया है. अब दर्शक फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच भाईजान के फैन्स के एक और बेहतरीन वीडियो जारी की गई है.
मेकर्स ने जारी किया टाइगर 3 का वीडियो यूनिट
वैसे सलमान खान को 'टाइगर 3' में टाइगर के रूप में वापस देखने की ऑडियंस की चाह तेज है. ऐसे में फिल्म की रिलीज के लिए जहां लोगों का एक्साइटमेंट लेवल सुपर हाई है, वहीं निर्माताओं ने एक पूरी तरह से रोमांचकारी और एक्शन से भरपूर वीडियो यूनिट जारी की है, जिससे टाइगर 3 की दुनिया में एक झलक मिल रही है. इसमें बंदूकों से लड़ने से लेकर आमने-सामने की लड़ाई, धमाके, कार चेज सीक्वेंस तक, सलमान खान निश्चित रूप से एक ऐसा एक्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जो पहले कभी नहीं देखा गया है.
वहीं इस वीडियो में बोले गए सलमान खान के जबरदस्त डायलॉग्स और म्यूजिक भी रोंगटे खड़े कर देने वाला अनुभव देता है. टाइगर वास्तव में वन-मैन आर्मी के रूप में इमरान हाश्मी का सामना करते नजर आए हैं और वीडियो यूनिट इस बात की गवाह है कि टाइगर 3 के साथ, सलमान खान सभी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं.
View this post on Instagram
दीवाली के मौके पर रिलीज होगी सलमान खान 'टाइगर 3'
जहां टाइगर 3 में दर्शकों को अगले स्तर का एक्शन देखने को मिलेगा, वहीं गौर करने वाली बात यह है कि, सलमान खान ने हमेशा दर्शकों को ऐसी किक दी है जो हर किसी की सोच से परे है. इसके अलावा, स्पाई यूनिवर्स की शुरूआत करने के नाते टाइगर के रूप में सलमान खान, ओरिजनल हैं जो स्पाई यूनिवर्स टाइगर फ्रैंचाइसी की लेटेस्ट किस्ट के साथ एक अलग लेवल पर ले जाने का वादा करते हैं. ऐसे में अब सभी को इस दीवाली का इंतजार है जब फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























