एक्सप्लोरर
मराठी फिल्मों के निर्माता ने की खुदकुशी, फेसबुक पर छोड़ा ‘सुसाइड नोट’

पुणे: 35 साल के मराठी फिल्म निर्माता ने यहां एक होटल में कथित तौर पर जहर पीकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने आज कहा कि मृतक अतुल तापकीर मराठी फिल्म ‘ढोल ताशे’ (2015) के निर्माता थे और उन्होंने बीती रात फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने और पत्नी के बीच परेशानियों की वजह से यह कदम उठा रहे हैं.
डेक्कन जिमखाना पुलिस थाने के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें आज करीब 11 बजे होटल के अध्यक्ष की तरफ से फोन आया जब तापीकर ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला. पिंपल निलाख के रहने वाले तापीकार ने कथित तौर पर फेसबुक पर लिखा कि उनकी पत्नी उन्हें परेशान कर रही थी और उसने तापीकर और उनके पिता के खिलाफ पारिवारिक विवाद में मुकदमा भी दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें और पिता को गिरफ्तार न करने के बदले पुलिस ने 10 हजार रूपये भी लिये थे. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























