अपने पति शिरिष कुंदर को 6 महीने तक 'गे; समझती रही थीं फराह खान, बोलीं- 'मैं उससे नफरत करती थी...'
Farah Khan: फराह खान ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि वे 6 महीने तक अपने पति शिरिष कुंदर को गे समझती रही थीं औौर वे उन्हें नापसंद भी करती थीं.

Farah Khan On Husband Shirish Kunder: फराह खान बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई शानदार गाने कोरियोग्राफ किए है. वे शाहरुख खान स्टारर ब्लॉकबस्टर ओम शांति ओम और मैं हूं ना जैसी फिल्में भी बना चुकी हैं. प्रोफेशनल लाइफ में बेहद सक्सेसफुल फराह खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने एडिटर शिरीष कुंदर से शादी की है. इस जोड़ी की शादी को 20 साल हो गए हैं. फराह जहां लाइमलाइट में बनी रहती हैं वहीं. शिरीष सुर्खियों से दूर रहना पसंद करते हैं.
यह जोड़ी पहली बार फराह के निर्देशन में बनी फिल्म 'मैं हूं ना' के दौरान एक-दूसरे के करीब आई थी. शिरीष इस फिल्म के एडीटर थे. हालांकि, इस जोड़ी का रिश्ता पॉजिटिव नोट से शुरू नहीं हुआ था. हाल ही में एक इंटरव्यू में फराह ने खुलासा किया कि वह पहले शिरिष से नफरत करती थीं.
पति शिरीष को पहले 'गे' समझती थीं फराह खान
दरअसल अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू के दौरान फराह ने शिरिष संग अपनी लव स्टोरी बताई थी. फराह ने खुलासा किया, "छह महीने तक, मुझे लगा कि वह गे है. " जब उनसे पूछा गया कि क्या शिरीष के लिए उनकी फीलिंग्स बदल गई हैं, तो उन्होंने मजाक में कहा, "पहले, वह गुस्सा होते थे और जब भी वह गुस्सा होता है तो ये काफी मुश्किल चीज हो जाती है क्योंकि एक इंसान जो सिर्फ चुप रहता है और फिर वो बात न करके आपको टॉर्चर कर रहा हैं.''
View this post on Instagram
फराह और शिरीष में झगड़े के बाद कौन बोलता है सॉरी
जब अर्चना ने फराह से पूछा कि झगड़े के बाद माफी कौन मांगता है, तो फराह ने कहा, “कोई भी सॉरी नहीं कहता,” और कहा, “शिरीष ने 20 सालों में मुझसे कभी माफी नहीं मांगी,” उन्होंने मजाक में कहा, "क्योंकि वह कभी गलत नहीं होता." फराह ने ये भी शेयर किया, "अगर वह बात करता है और मैं अपने फोन पर नजर भी डालती हूं, तो वह बाहर चला जाएगा."
फराह-शिरीष की शादी को हो गए हैं 20 साल
बता दें कि फराह खान और शिरीष कुंदर की शादी को 20 साल से ज्यादा हो गए हैं दोनों की पहली मुलाकात फराह के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'मैं हूं ना' के दौरान हुई थी. ये जोड़ी दो बेटियां, दिवा और आन्या, और एक बेटा, ज़ार के पेरेंट्स हैं. कपल ने 2008 में आईवीएफ के जरिये अपने बच्चों का वेलकम किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















