एक्सप्लोरर
'मैं हूं ना' का सीक्वल बनाना चाहती हैं फराह खान, कहा- स्टोरी है तैयार, शाहरुख की हां का है इंतजार
निर्माता फराह खान कहती हैं कि फिल्म 'मैं हूं ना' के सीक्वेल के लिए उनके पास एक बेहतर आईडिया है. इसी फिल्म से फराह ने निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू किया था.

कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता फराह खान कहती हैं कि फिल्म 'मैं हूं ना' के सीक्वेल के लिए उनके पास एक बेहतर आईडिया है. इसी फिल्म से फराह ने निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू किया था. मंगलवार को इस फिल्म को रिलीज हुए 15 साल हो गए. 'मैं हूं ना 2' के बारे फराह ने बताया, "मुझे उम्मीद है और दुआ करती हूं कि इसे बनाया जाए क्योंकि मेरे पास इसके लिए एक आईडिया है. यह अब शाहरुख खान पर निर्भर करता है..इस पर अभी उनके काम करने की चाहत के होने की आवश्यकता है."
साल 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख खान, सुष्मिता सेन, जायद खान और अमृता राव ने काम किया था. फराह आगे कहती हैं, "मेरे पास फिल्म के दूसरे भाग के लिए एक बहुत अच्छा आईडिया है. 'मैं हूं ना' को आज भी विभिन्न टेलीविजन चैनल पर दिखाया जाता है और लोग इसे अब भी पसंद करते हैं."View this post on Instagram
काम की बात करे तो फराह 'मिसेज सीरियल किलर' के साथ डिजिटल के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं. इसे वह प्रोड्यूस कर रही हैं. उनके पति शिरीष कुंदर द्वारा इसे निर्देशित किया गया है. जैकलीन फर्नांडिस इसमें मुख्य भूमिका निभाएंगी.View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























