एक्सप्लोरर
'ओम शांति ओम' में दीपिका अलग कलाकार थीं और 'हैप्पी न्यू ईयर' में अलग: फराह खान

मुंबई: कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान का कहना है कि दीपिका पादुकोण ने जब उनकी फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में कदम रखा था, तो वह बिल्कुल अपरिपक्व थीं, लेकिन अब वह एक बेहतरीन कलाकार बन गई हैं. फराह ने कहा, "ओम शांति ओम' में दीपिका एक बिल्कुल अलग कलाकार थीं और 'हैप्पी न्यू ईयर' में बिल्कुल अलग. 'ओम शांति ओम' में बिल्कुल अपरिपक्व थीं. वह ठीक से बोल भी नहीं पाती थीं. वह सब कुछ कर लेती थीं, लेकिन बेहद घबराती थीं. हमें उन्हें हर चीज सिखानी पड़ती थी." एक बयान के मुताबिक, फराह ने नेहा धूपिया के शो 'नोफिल्टरनेहा' के एक एपिसोड में दीपिका के बारे में बात की. फराह ने कहा, "लेकिन वह आत्मविश्वास से भरी थीं." फराह ने कहा, "उन्हें अपनी एक्टिंग पर भरोसा हो गया था क्योंकि 'ओम शांति ओम' के बाद उन्होंने कई फिल्में कीं, जिन्हें देखकर मैं सोचती थीं कि वह ये फिल्में करके अपना समय क्यों बर्बाद कर रही हैं, क्योंकि वह इससे बेहतर करने में सक्षम हैं. 'कॉकटेल' में उन्हें देखकर मुझे लगा, 'हां, यह ठीक है."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड
Source: IOCL





















