Vikram Vedha Teaser Reaction: 'विक्रम वेधा' के टीजर को लेकर Vijay Sethupathi से हो रही Hrithik Roshan की तुलना, देखें रिएक्शन
Vikram Vedha Teaser Reaction: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'विक्रम वेधा' का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया.

Vikram Vedha Teaser Reaction: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'विक्रम वेधा' का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. ये फिल्म तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) का आधिकारिक रीमेक है. तमिल फिल्म में एक्टर विजय सेथुपति गैंगस्टर वेधा के किरदार में थे जिसे अब ऋतिक रोशन निभा रहे हैं. ऐसे में फिल्म के टीजर के सामने आने के बाद दोनों ही एक्टर्स के बीच तुलना होना तो लाजमी है.
फिल्म का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया. हालांकि टीजर को यूजर की ओर से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है. खासतौर पर ऋतिक रोशन के किरदार की बात करें तो नेटिजन्स को ये खास पसंद नहीं आ रहा है. एक यूजर ने लिखा कि विजय सेतुपति को पर्दे पर मैच कर पाना नामुमकिन है, वहीं एक अन्य ने कहा कि सेम म्यूजिक, सेम बारिश में फाइट का सीन.. सबकुछ सेम है, आज समझ में आया कि विजय बेहतर एक्टर हैं.
आप भी नीचे देखें यूजर्स के कुछ रिएक्शन्स.
Vijay sethupathi Hrithik roshan
— axay patel🔥🔥 (@akki_dhoni) August 24, 2022
Expression 🔥 expression 😂 #VikramVedhateaser pic.twitter.com/PZH1HnP3xt
#VikramVedhateaser
— 🌠AK Devotee✨SK🌠 (@Akdevoteesk1) August 24, 2022
Aamir Ansari >> Nepokids Chutik
RT If you are Agree ? pic.twitter.com/hc85hqATw6
#HrithikRoshan
— avadhoot (@avadhoot115) August 24, 2022
Same music...Same Fighting Scene in Rain...Same Dialogue......No new Content.....Finally realised that #VijaySethupathi is better than #HrithikRoshan
It's impossible to match #VijaySethupathi , but overall #VikramVedhateaser is just like the original one. Hope @iHrithik & #Saifalikhan will pull it off. #VikramVedha
— Movie Buzz (@_MovieBuzz) August 24, 2022
हालांकि ऐसा नहीं है कि फिल्म के टीजर को लेकर सिर्फ नाकारत्मक प्रतिक्रियाएं ही सामने आ रही हैं. कई यूजर्स को ऋतिक की परफॉर्मेंस काफी पसंद भी आ रही है. हालांकि सैफ अली खान की परफॉर्मेंस को लेकर फिलहाल ज्यादा रिएक्शन्स सामने नहीं आए हैं. ये पहली बार नहीं है जब सैफ पुलिस वाले के रोल में नजर आ रहे हैं इससे पहले सेक्रेड गेम्स में उनका रोल काफी पसंद किया गया था.
यहां देखें टीजर
फिल्म में सैफ अली खान जहां एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे तो वहीं ऋतिक दबंग गैंग्स्टर का रोल प्ले करते नजर आएंगे. टीजर के आखिरी में ऋतिक, सैफ अली खान के सामने खुद को सरेंडर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 1 मिनट 46 सेकेंड के इस टीजर में बेहतरीन डायलॉग्स के साथ एक्शन और थ्रिलर का मसाला देखने को मिल रहा है.
Source: IOCL





















