Delhi में प्रदूषण ने खतरनाक स्तर के पार, गैस चेंबर में तब्दील हो गई दिल्ली । Delhi Air Pollution
दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सख्त फैसले लिए जा रहे हैं. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने राष्ट्रीय राजधानी में अनिवार्य अनुमति के बिना संचालित हो रही और स्पष्ट रूप से वायु और जल प्रदूषण फैलाने वाली 411 इंडस्ट्रियल यूनिट को बंद करने का आदेश दिया है. डीपीसीसी, राजस्व विभाग और दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (डीएसआईआईडीसी) द्वारा 28 अधिसूचित औद्योगिक क्षेत्रों और 27 पुनर्विकास क्षेत्रों का ज्वाइंट निरीक्षण किया जा रहा है.सर्वेक्षण के दौरान, अधिसूचित औद्योगिक क्षेत्रों में कुल 1,586 इकाइयों का निरीक्षण 20 दिसंबर तक किया गया, जिनमें से 232 इकाइयां डीपीसीसी की अनुमति के बिना संचालित पाई गईं और इनसे स्पष्ट प्रदूषण हो रहा था. अधिकारियों के अनुसार, पुनर्विकास क्षेत्रों में 1,102 इकाइयों का निरीक्षण किया गया और 179 इकाइयां प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करती पाई गईं.


























