नताशा स्टेनकोविक से तलाक ले चुके हार्दिक पांड्या का 'आश्रम 3' की 'सोनिया' से था अफेयर? एक्ट्रेस ने बताया सच
Esha Gupta On Hardik Pandaya:ईशा गुप्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को डेट करने की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि हां हम बात कर रहे थे.

Esha Gupta On Dating Rumours With Hardik Pandaya: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री मे स्टार्स के अफेयर रूमर्स फैलते रहते हैं. वहीं कुछ साल पहले एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के भी क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को डेट करने की अफवाहें फैली थी. क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अभिनेत्री-मॉडल नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी. उन्होंने पिछले साल एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने तलाक की घोषणा की थी. वहीं हाल ही में ईशा ने एक इंटरव्यू में हार्दिक संग इन रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है और सारा सच बताया है.
क्या ईशा गुप्ता का था हार्दिक पांड्या संग अफेयर?
दरअसल एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ कन्नन के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू के दौरान हार्दिक संग अपने अफेयर रूमर्स का सच बताया है. इंटरव्यू के दौरान, ईशा ने खुलासा किया कि उस समय रिलेशनशिप की संभावना थी, जो नहीं हो पाई. एक्ट्रेस ने कहा, "हाँ, कुछ समय से हम बात कर रहे थे. मुझे नहीं लगता कि हम डेटिंग कर रहे थे, लेकिन हां, हम कुछ महीनों से बात कर रहे थे. हम उस 'शायद यह होगा, शायद यह नहीं होगा' फेज पर थे.
डेटिंग फेज तक पहुंचने से पहले ही यह खत्म हो गया. इसलिए ये डेटिंग-डेटिंग नहीं थी. हम एक या दो बार मिले, बस. तो हां, जैसा कि मैंने कहा, यह कुछ महीने था और फिर यह खत्म हो गया." ईशा ने आगे कहा, "कोई ड्रामा या कड़वाहट नहीं थी. यह बस होना नहीं था."
View this post on Instagram
ईशा गुप्ता किसे कर रही हैं डेट?
बता दें कि रुस्तम एक्ट्रेस पिछले पांच सालों से स्पेनिश मैनुअल कैंम्पोस गुआलर को डेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कुछ सालों पहले इंस्टा पर एक पोस्ट कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल भी किया था.
ईशा गुप्ता की फ़िल्में
ईशा गुप्ता को आखिरी बार MX प्लेयर पर बॉबी देओल के साथ एक बदनाम आश्रम 3 पार्ट 2 में देखा गया था. उन्होंने वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड में डीसीपी लक्ष्मी राठी का किरदार भी निभाया थाय
ये भी पढ़ें:-'ऐसी तानाशाही को दोबारा नहीं होने देंगे', इमरजेंसी पर पवन कल्याण, कंगना रनौत ने कही ये बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















