Entertainment News Live: फीका पड़ा 'विक्रम वेधा' का जादू, उड़िया सिंगर का स्टेज पर निधन
Entertainment News Live: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.

Background
Entertainment News Live Updates: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन सामने आ गया है. सोमवार को विक्रम वेधा ने खास बिजनेस नहीं किया है. जिसकी वजह से उसे 50 करोड़ क्लब में एंट्री करने पर भी मुश्किल हो रही है. विक्रम वेधा ने सोमवार को करीब 5.50 करोड़ का बिजनेस किया है.
उड़िया सिंगर का निधन
उड़िया गायक मुरली प्रसाद महापात्रा का निधन हो गया है. स्टेज पर परफॉर्म करते दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनका निधन हो गया. मुरली महापात्रा रविवार रात ओडिशा के जेपोर शहर में एक कार्यक्रम में लाइव परफॉर्म कर रहे थे, तभी वह बैठे कुर्सी पर गिर गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक, महापात्रा दुर्गा पूजा के लिए कोरापुट जिले के जेपोर कस्बे के राजनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे थे. एक दो गाने गाने के बाद वह मंच पर एक कुर्सी पर बैठ गए और दूसरे गायकों को सुन रहे थे, इस दौरान वह कुर्सी से गिर पड़े.
इमली से बाहर हुई थीं सुंबुल तौकीर
टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) भी बिग बॉस 16 में शामिल हुई हैं, जो इस सीजन की सबसे छोटी और मशहूर कंटेस्टेंट में से एक हैं. उन्हें छोटे पर्दे पर उनके इमली के किरदार के लिए जाना जाता है, जिन्होंने शो को पीक पर आकर छोड़ दिया था. इंटरव्यू के दौरान सुंबुल ने सीरियल इमली को अपने करियर के पीक पर आकर छोड़ने के बारे में बताया है. उनके मुताबिक, सीरियल से बाहर होने का फैसला उनका नहीं बल्कि शो के मेकर्स का था. एक्ट्रेस कहती हैं, 'इस शो को क्विट करने का डिसीजन मेरा नहीं था. इस फैसले को इमली शो के मेकर्स ने लिया. और ये मेरे लिए बहुत मुश्किल था, क्योंकि मैंने ये सोचा नहीं था कि मैं इतनी जल्दी इस शो को अलविदा कह दूंगी.
नागार्जुन ने मणिरत्नम की तारीफ की
तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन ने निर्देशक मणिरत्नम और उनकी 'पोन्नियिन सेल्वन: 1' की पूरी यूनिट को बधाई देते हुए कहा है कि इक्का-दुक्का निर्देशक ने ऐतिहासिक कथाओं के साथ साबित कर दिया है कि वह हमेशा से एक मास्टर शिल्पकार थे. चेन्नई में अपनी आगामी फिल्म 'द घोस्ट' की यूनिट द्वारा बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन में, जिसका तमिल में शीर्षक है 'रत्न - द घोस्ट', नागार्जुन ने कहा, "इससे पहले कि मैं अपनी आगामी फिल्म के बारे में बात करूं, मैं मणि सर को बधाई देता हूं. 'पोन्नियिन सेल्वन' हमेशा से उनका सपना रहा है. उन्होंने हमेशा इस बारे में मुझसे भी कई बार बात की थी."
विजय ने पूरी की मिर्ज़ापुर 3 की शूटिंग
Mirzapru 3: अभिनेता विजय वर्मा ने क्राइम-ड्रामा वेब शो 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. मिर्जापुर सीरीज़ में विजय की दोहरी भूमिका को दर्शकों ने खूब सराहा और दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि शो में उनके द्वारा निभाए गए दो पात्रों में से कौन मारा जाता है. विजय ने अपने इंस्टाग्राम पर रैप-अप केक के साथ कुछ सेल्फी साझा की, जिस पर 'मिर्जापुर सीजन 3 के लिए पिक्च र रैप' लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरे लिए सीजन रैप! मिर्जापुर 3 फिर से फैमली के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























