एक साल की हुई दीपिका-रणवीर की दुआ, एक्ट्रेस ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया बेटी का पहला बर्थडे, लिखा- 'ये मेरे प्यार की...'
Dua First Birthday: दीपिकाऔर रणवीर लाडली दुआ एक साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस ने अपनी लाडली के पहले बर्थडे को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. इसकी झलक भी उन्होंने दिखाई है.

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं. फिलहाल अभिनेत्री फिल्मों से दूर हैं और अपनी बेटी दुआ संग मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. वहीं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की लाडली अब एक साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टा अकाउंट पर अपनी नन्ही प्रिंसेस के पहले बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक भी शेयर की है.
दीपिका पादुकोण ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया बेटी का पहला बर्थडे
बता दें कि दीपिका पादुकोण ने फैंस को अपनी बेटी दुआ के पहले बर्थडे की एक दिल छू लेने वाली झलक शेयर की है. 8 सितंबर, 2024 को एक्ट्रेस की लाडली दुआ पादुकोण सिंह एक साल की हुई थीं. वहीं अभिनेत्री ने अपनी बिटिया के पहले जन्मदिन पर घर पर चॉकलेट केक बनाया था. दीपिका ने इसकी तस्वीर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरी प्रेम भाषा? अपनी बेटी के पहले जन्मदिन के लिए केक बनाना!"
View this post on Instagram
8 सितंबर को पेरेंट्स बने थे दीपिका-रणवीर
दीपिका और रणवीर सिंह ने 8 सितंबर, 2024 को बेटी दुआ का वेलकम किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये गुड न्यूज शेयर करते हुए लिखा था, "8.9.2024 को बेबी गर्ल का स्वागत है... दीपिका और रणवीर." वहीं फरवरी 2024 में था दीपिका और रणवीर, ने अनाउंस किया था कि वे माता-पिता बनने वाले हैं.
इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि उनकी बेटी का नाम 1 नवंबर 2024 को दुआ रखा गया है. उन्होंने कहा कि "दुआ" शब्द का अर्थ है "एक प्रार्थना" और इसका मतलब है कि उनकी बेटी "हमारी प्रार्थनाओं का उत्तर" है.
कब शादी के बंधन में बंधे थे दीपिका-रणवीर
रणवीर और दीपिका ने नवंबर 2018 में लेक कोमो में एक इंटीमेट फंक्शन में शादी की थी और इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी. शादी के पांच साल बाद कॉफ़ी विद करण पर, उन्होंने अपनी शादी के वीडियो की एक झलक भी दिखाई थी. दीपिका और रणवीर को 2013 में "गोलियों की रासलीला राम-लीला" के सेट पर प्यार हो गया था. अउन्होंने इटली के लेक कोमो में पारंपरिक कोंकणी हिंदू और सिख आनंद कारज समारोहों में शादी की थी.
दीपिका
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















