Dream Girl 2 Trailer: आयुष्मान खुराना-अनन्या पांडे की 'ड्रीम गर्ल 2' का मजेदार ट्रेलर रिलीज, पूजा से संभालकर रखिएगा अपना दिल
Dream Girl 2 Trailer Release: 'ड्रीम गर्ल 2' का ट्रेलर इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है. इस पर लीड एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी अपना उत्साह जाहिर किया और अनन्या पांडे ने भी अपने विचार शेयर किए हैं.

Dream Girl 2 Trailer Release: लंबे इंतजार के बाद 'ड्रीम गर्ल 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर ने आते ही अपनी जबरदस्त कॉमेडी और स्टार-स्टडेड कलाकारों के साथ फैंस को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया है. आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री स्क्रीन्स पर जलवा बिखेरने के लिए तैयार है.
ट्रेलर में गुदगुदाने वाले डायलॉग्स और 'पूजा' की एक्टिंग फैंस को खूब पसंद आने वाली है. फिल्म में परेश रावल, असरानी, अन्नू कपूर, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह, राजपाल यादव, मनोज जोशी, सीमा पाहवा और विजय राज समेत कई स्टार्स एक साथ धमाल मचाने वाले हैं.
View this post on Instagram
एकता कपूर ने की तारीफ
बालाजी टेलीफिल्म्स की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर एकता आर कपूर ने कहा, 'ड्रीम गर्ल 2 2023 की मोस्ट अवेटेड सीक्वल है, और हम इस कॉमेडी एंटरटेनर को पेश करने के लिए एक्साइटेड हैं जो ऑडियंस को हंसाती रहेगी.' उन्होंने आगे कहा, 'बेहतरीन कास्ट और राज शांडिल्य के शानदार निर्देशन के साथ हमें विश्वास है कि यह फिल्म 2023 की कॉमेडी हाइलाइट होगी.'
आयुष्मान खुराना ने जताई एक्साइटमेंट
फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है. उन्होंने कहा, 'ड्रीम गर्ल 2 शुरू से ही जॉयराइड रही है. स्क्रिप्ट हंसाने वाली है और मैं एक बार फिर अपने फैंस के लिए हंसी और एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए एक्साइटेड हूं.'
View this post on Instagram
अनन्या पांडे ने शेयर किया एक्सपीरियंस
एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इस प्रोजेक्ट पर अपने विचार शेयर करते हुए कहा, 'ड्रीम गर्ल 2 पर काम करना बेहद मजेदार था और मैं इस कॉमेडी एक्स्ट्रावैगेंजा फिल्म की शूटिंग के दौरान की गई मस्ती को देखे जाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.' वहीं निर्देशक राज शांडिल्य ने फिल्म के लिए अपना उत्साह दिखाते हुए कहा, 'ड्रीम गर्ल 2 शुरू से आखिर तक हंसी का एक दंगल है और हमने एक यादगार सिनेमाई अनुभव बनाने में अपना दिल और आत्मा लगा दी है.'
25 अगस्त 2023 को रिलीज होगी फिल्म
ट्रेलर ने जबरदस्त चर्चा पैदा कर दी है, और इसे 2023 की कॉमेडी फिल्म के रूप में सराहा गया है. अब दर्शक 25 अगस्त 2023 को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ड्रीम गर्ल 2 राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित और एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित हैं.
ये भी पढ़ें: Deepika Padukone की मां को पसंद नहीं थे रणवीर सिंह, एक्टर ने खुद किया खुलासा, बोले- 'उनके पल्ले नहीं पड़ा...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















