आमिर खान की वजह से घंटों सेट पर रोती रही थीं 90s की ये सुपरस्टार एक्ट्रेस, जानें किस्सा
Aamir Khan Kissa: आमिर खान ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी. लेकिन एक बार लंदन में वो कुछ ऐसा कर बैठे कि उनकी वजह से एक हसीना दो घंटे तक बाथरूम में रोई थी. जानिए पूरा मामला....

Divya Bharti Kissa: बॉलीवुड में स्टार्स के बीच तनातनी आम बात रही है. कई बार बड़े विवाद भी हुए हैं और कई बार स्टार्स के बीच लंबे वक्त तक कोल्ड वॉर भी देखा गया है. आज आपको बताएंगे एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस का किस्सा जो 90 के दशक में ना सिर्फ बड़ी स्टार रहीं बल्कि आज भी दर्शक उन्हें बेहद पसंद करते हैं. आखिर क्यों ये एक्ट्रेस आमिर खान की वजह से घंटों बाथरूम में बैठकर रोई थीं.
फैंस के दिलों में आज भी जिंदा हैं दिव्या
आज बात कर रहे हैं एक्ट्रेस दिव्या भारती की. दिव्या अब इस दुनिया में तो नहीं हैं लेकिन उनके फैन्स उन्हें आज भी बेहद पसंद करते हैं. दिव्या भारती को सचमुच की गुड़िया कहा जाता था. एक्ट्रेस की खूबसूरती और दिलकश अंदाज ने उन्हें बेहद कम वक्त बहुत ज्यादा पॉपुलर कर दिया था.
इस वजह से दिव्या से खफा हुए थे आमिर
लंदन में एक शो के दौरान दिव्या भारती और आमिर खान के बीच इश्यू हो गए थे. दरअसल इस शो में आमिर और दिव्या का एकसाथ परफॉर्मेंस था लेकिन दिव्या ऐन वक्त पर कुछ डांस स्टेप्स भूल गईं. इससे आमिर खान इतने नाराज हो गए थे कि उन्होंने दिव्या की जगह जूही चावला को मौका देने की सिफारिश कर दी थी.
आमिर की वजह से दो घंटों तक रोई थीं दिव्या
हालांकि दिव्या की परफॉर्मेंस तो नहीं हटी लेकिन आमिर खान ने उनके साथ डांस करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद सलमान खान ने दिव्या के साथ स्टेज पर शो किया था. आमिर की इस हरकत की वजह से दिव्या को बेहद बुरा लगा था. कहा जाता है कि इसके बाद दिव्या बाथरुम में बैठकर घंटों तक रोई थीं.
किसकी वजह से ‘डर’ रिप्लेस हुई थीं एक्ट्रेस ?
एक बातचीत के दौरान दिव्या भारती की मां ने आमिर खान पर उनकी बेटी के खिलाफ साजिश के आरोप लगाए थे. उनकी मां ने कहा था कि आमिर खान के कहने पर ही दिव्या भारती को ‘डर’ फिल्म रिप्लेस कर दिया गया था. दरअसल पहले ये फिल्म आमिर और दिव्या के साथ बनाई जाने वाली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान ने काफी कोशिश करके दिव्या का रोल जूही चावला को दिलाया था लेकिन बाद में मेकर्स ने आमिर को भी फिल्म से बाहर कर दिया था.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















