Sardaar Ji 3 BO: सरदार जी 3 ने पाकिस्तान में बनाया नया रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस आया तूफान, बनी सबसे ज्यादा कमाई वाली इंडियन पंजाबी फिल्म
Sardaar Ji 3 Box Office Collection: सरदार जी 3 ने पाकिस्तान में धमाल मचा दिया है. फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. सरजार जी 3 ने नया रिकॉर्ड बना लिया है.

दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 इंडिया में रिलीज नहीं हुई है, लेकिन ओवरसीज धमाल मचा रही है. सरदार जी 3 को पाकिस्तान में रिलीज किया गया. पाकिस्तान में सरदार जी 3 ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. तीसरे हफ्ते में भी फिल्म रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई कर रही है.
सरदार जी 3 की रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरदार जी 3 ने पाकिस्तान में 31 करोड़ (पाकिस्तानी रुपये) की कमाई कर ली है. फिल्म पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन पंजाबी फिल्म बन गई है.
सरदार जी 3 ने पाकिस्तान में कैरी ऑन जट्टा 3 के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. कैरी ऑन जट्टा 3 ने 30 करोड़ का बिजनेस किया था. अब सरदार जी 3 ने 31 करोड़ की कमाई के साथ कैरी ऑन जट्टा को पीछे छोड़ दिया है.
बता दें कि सरदार जी 3 को लेकर इंडिया में विवाद चल रहा है. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने की वजह से इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया. दरअसल, 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. इस अटैक में 25 लोग मारे गए थे. इस हमले के बाद पाकिस्तानी आर्टिस्ट को इंडिया में बैन कर दिया था.
View this post on Instagram
सरदार जी 3 को लेकर क्यों है इंडिया में विवाद?
ऐसे में सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के होने की वजह से फिल्म को लेकर बहुत विवाद हुआ था. सरदार जी 3 के मेकर्स ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि फिल्म में हानिया आमिर की कास्टिंग पहलगाम अटैक से पहले हुई थी. फिल्म पूरी शूट हो गई थी. इसी वजह से उन्होंने फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया और फिल्म को इंडिया में रिलीज नहीं किया. फिल्म का ट्रेलर भी यूट्यूब पर रिलीज नहीं किया गया था.
फिल्म को 27 जून को ओवरसीज रिलीज किया गया था. फिल्म के ट्रेलर को पसंद किया गया था.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी टीवी एंकर के साथ एक्स पति ने की थी मारपीट, चेहरे पर आई चोट, तस्वीरें देख रूह कांप जाएगी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















