First Poster: हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की ‘बायोपिक’ में नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनने वाली ये फिल्म हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित होगी.

नई दिल्ली: हिंदी फिल्म जगत में फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ अब हॉकी के दिग्गज संदीप सिंह की बायोपिक में नजर आएंगे. दिलजीत ने इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है, जिसमें आधी तस्वीर दिलजीत की तो आधी संदीप सिंह की नजर आ रही है.
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनने वाली ये फिल्म हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित होगी. इस फिल्म का निर्देशन शाद अली करेंगे.
Teaser poster of Sony Pictures Networks Productions’ next film based on hockey legend Sandeep Singh... Diljit Dosanjh to play title role... Directed by Shaad Ali... Produced by SPNP, Chitrangda Singh, Deepak Singh... First look out tomorrow. pic.twitter.com/HyWWm8JCSV — taran adarsh (@taran_adarsh) November 27, 2017
आपको बता दें कि साल 2016 में आई फिल्म उड़ता पंजाब में दिलजीत के काम को खूब तारीफे मिली थीं. इस फिल्म में उनके अलावा शाहिद कपूर, करीना कपूर और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























