दिलजीत दोसांझ ने लंदन में पी सबसे महंगी कॉफी, एक-एक घूंट की कीमत भी बताई, बोले- 'इतने में तो इंडिया में शादी अटेंड कर लेता'
Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने लंदन में सबसे मंहगी कॉफी पी. इसकी झलक दिखाते हुए उन्होंने इसकी खासियत के साथ एक-एक घूंट की कीमत भी बताई.

Diljit Dosanjh Expensive Coffee in London: पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ न केवल अपने दमदार अभिनय और सिंगिंग के लिए फेमस हैं बल्कि अपने मजेदार अंदाज़ के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में, उन्होंने लंदन में दुनिया की सबसे महंगी कॉफ़ी में से एक का स्वाद चखा. दिलजीत ने रेस्टोरेंट से इसकी एक फनी वीडियो भी शेयर और कॉफी की खासियत बताते हुए हर घूंट की कीमत भी बताई. हालांकि उन्होंने इसे "फीकी" कहा. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दिलजीत ने लंदन में पी सबसे मंहगी कॉफी
बता दें कि दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सबसे महंगी कॉफ़ी का स्वाद लेते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो की शुरुआत करते हुए कहा, "आज, मैं लंदन की सबसे महंगी कॉफ़ी पीने आया हूं. मैं जापान टाइपिका कॉफ़ी पीना चाहता हूं. यह बहुत महंगी है. इतने पैसे लेने के बावजूद वे हर चीज़ को नापकर डाल रहे है. मैं अब कुछ प्योर पीने जा रहा हूं, इसे लेने के बाद मैं आज खाना नहीं खाउंगा. ये एकमात्र चीज़ है जो मैं लूंगा. हर घूंट की कीमत ₹7,000 है," उन्होंने यह भी कहा, "अलग फील करूं, ये तो फीकी है कॉफी. साथ में लड्डू, बूंदी भी ले आओ, यह लंदन की सबसे महंगी कॉफी है."
दिलजीत ने मजाक में यह भी कहा, ''इतने में इंडिया में शादी अटेंड कर लेता.”
View this post on Instagram
दिलजीत वर्क फ्रंट
हाल ही में, दिलजीत ने इस साल के मेट गाला में अपने डेब्यू से खूब सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने प्रबल गुरुंग द्वारा तैयार किए गए महाराजा इंस्पायर्ड अपने लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. ऐसी भी खबरें हैं कि दिलजीत दोसांझ ने क्रिएटिव मतभेदों के चलते नो एंट्री सीक्वल छोड़ दिया है. हालांकि हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक निर्माता बोनी कपूर ने बताया, "हां, तारीखों की समस्या है, लेकिन निश्चित रूप से कोई क्रिएटिव मतभेद नहीं है, यह बिल्कुल झूठ है. हम तारीखों को तय करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं." फिल्म में वरुण धवन और अर्जुन कपूर भी हैं.
ये भी पढ़ें:-विदेश में लेपर्ड प्रिंट कटआउट ड्रेस पहन नोरा फतेही ने लगाई आग, एक्ट्रेस की एक-एक तस्वीर पर लट्टू हुए फैंस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















