'सरदार जी 3' विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी, हानिया आमिर को लेकर कही ये बात
Sardaar ji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करने के चलते विवादों में फंस गई है. अब सिंगर-एक्टर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

Diljit Dosanj On Sardaar Ji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ ओवरसीज में रिलीज की जा रही है. हालांकि फिल्म के ट्रेलर जारी होने के बाद से ही ‘सरदार जी 3’ भारत में विवादों में फंस गई है. दरअसल भारत-पाक टेंशन के बीच फिल्म के ट्रेलर में दिलजीत संग पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देख लोग भडक गए हैं जिसके चलते फिल्म को लेकर काफी बवाल मचाया हुआ. वहीं अब इस विवाद पर खुद दिलजीत दोसांझ ने चुप्पी तोड़ी है.
'चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं'
बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू के दौरान ‘सरदार जी 3’ विवाद पर बात की. सिंगर-एक्टर ने कहा, "जब ये फिल्म बनी थी तब सिचुएशन सब ठीक थी. ये फिल्म हमने फरवरी में शूट की थी और तब सबकुछ सही चल रहा था. और बहुत सारी बड़ी चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं तो ये प्रोड्यूसर्स ने फैसला किया कि ये फिल्म बनाई जाएगी, जाहिर तौर पर ये इंडिया में तो नहीं रिलीज होगी तो इसको ओवसीज में रिलीज करते हैं.
उनका बहुत पैसा लगा हुआ है और जब ये फिल्म बन रही थी तब ऐसा कुछ था नहीं. ऑलरेडी उनके दिमाग है कि लॉस तो होगा ही. क्योंकि एक टेरिटरी आप माइनस कर रहे हो. मैंने भी जब फिल्म साइन की थी तब तो सब ठीक था. सिचुएशन तो हमारे हाथ में है नहीं अब वे इसे बाहर रिलीज करना चाहते हैं तो मैं उनके साथ हूं."
दिलजीत ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया को लेकर क्या कहा?
दिलजीत ने इस दौरान पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने के एक्सपीरियंस पर भी बात की. दिलजीत दोसांझ ने कहा वो बहुत प्रोफेशनल हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि मैं उनके काम और प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करता हूं. वैसे भी बिजी होने की वजह से बात करने का ज्यादा टाइम नहीं होता है, मैं खुद प्राइवेट इंसान हूं. मैं सबको स्पेशली महिलाओं को उनका स्पेस देता हूं. इसलिए एक्ट्रेस संग टू द पॉइंट ही बात हुई है.
View this post on Instagram
FWICE कर रहा सरदार जी 3 का विरोध
वहीं फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से फिल्म को सर्टिफिकेशन देने से मना करने का आग्रह किया क्योंकि फिल्म के कलाकारों में पाकिस्तानी अभिनेता हनिया आमिर, नासिर चिन्योती, डेनियल खावर और सलीम अलबेला भी शामिल हैं. FWICE ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर दिलजीत और सरदार जी 3 टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है और दिलजीत का पासपोर्ट और नागरिकता रद्द करने की अपील भी की है.
इन सबके बीच निर्माताओं ने भारत में फिल्म को रिलीज ना करने का फैसला किया है. सरदार जी 3 अब केवल 27 जून, 2025 को विदेशों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:-गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का हाथ थामे एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए आमिर खान, एक दूसरे संग खूब खुश दिखी जोड़ी, तस्वीरें वायरल
Source: IOCL























