जब इस एक्ट्रेस के डर से प्याज खाकर सेट पर आते थे धर्मेंद्र, एक धमकी पर छोड़ दी थी शराब, जानें किस्सा
Dharmendra Leave Alcohol For Actress: धर्मेंद्र अपनी एक फिल्म की शूटिंग के बाद होने वाली पार्टी में खूब शराब पीते थे. लेकिन उनकी को-एक्ट्रेस को ये पसंद नहीं था और उनके लिए उन्होंने शराब छोड़ दी थी.
Dharmendra Leave Alcohol For Actress: बॉलीवुड की दुनिया में फिल्मों की शूटिंग के दौरान पार्टी होना बड़ी आम बात रही है. ये ट्रेंड काफी पुराना है और धर्मेंद्र के जमाने से चला आ रहा है. आज आपको धर्मेंद्र का ही एक किस्सा सुनाते हैं जब एक्टर फिल्म की शूटिंग के बाद खूब पार्टी करते थे और जमकर शराब पिया करते थे. लेकिन उनकी को-एक्ट्रेस को शराब पसंद नहीं थी और उनके डर से एक्टर एक अलग तरह की टेक्निक अपनाते थे.
दरअसल धर्मेंद्र डार्जिलिंग में 1996 की फिल्म 'आए दिन बहार के' की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस आशा पारेख थीं. उन दिनों शूटिंग के दौरान पैकअप के बाद फिल्म की टीम देर रात तक पार्टी करती थी. इस पार्टी में धर्मेंद्र खूब शराब पिया करते थे और इस शराब की गंध सुबह तक आती रहती थी. इस बात का खुलासा खुद धर्मेंद्र ने ‘सोनी एंटरटेनमेंट’ के एक रियलिटी शो में किया था.
इस वजह से प्याज खाकर सेट पर जाते थे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र के मुंह से आती गंध आशा पारेश को बिल्कुल पसंद नहीं थी और इसे छुपाने के लिए धर्मेंद्र प्याज खाकर सेट पर जाया करते थे. एक दिन धर्मेंद्र ने आशा को बता दिया कि ये गंध शराब की है. ऐसे में एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र को शराब नहीं पीने का मशवरा दिया और एक्टर ने उनकी ये बात मान भी ली और शराब बंद कर दी. फिर एक दिन फिल्म का एक गाना शूट हो रहा था. इसमें धर्मेंद्र को पानी में डूबकर शूटिंग करनी थी.
ठंडे पानी में की शूटिंग लेकिन नहीं पी शराब
दार्जिलिंग का मौसम और पानी में शूटिंग, फिर क्या था धर्मेंद्र ठंड से कपकपा रहे थे. ऐसे में सीन शूट होते ही उन्हें ब्रांडी ऑफर की जाती थी. लेकिन धर्मेंद्र को आशा पारेख की बात याद थी. उन्हें एक्ट्रेस ने कहा था कि अगर उन्होंने शराब पी तो वो सेट पर नहीं आएंगे. इसीलिए धर्मेंद्र ने करीब दो-तीन दिन तक इस गाने की शूटिंग ठंडे पानी में की लेकिन शराब को हाथ नहीं लगाया.
ये भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहीं हिना खान को मिला यूनिक बर्थडे सरप्राइज, फैमिली ने किया कुछ ऐसा कि रो पड़ीं एक्ट्रेस, देखें वीडियो