शोले की शूटिंग के दौरान रिलेशनशिप में थे धर्मेंद्र-हेमा मालिनी, एक्ट्रेस की बॉडी डबल का खुलासा, बोले- 'वे एक ही होटल में...'
Dharmendra- Hema Malini: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी हमेशा से ही आइडियल कपल रहे हैं. वहीं शोले में एक्ट्रसे की बॉडी डबल रहीं रेशमा पठान ने दोनों के अफेयर पर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोडियों में से एक हैं. इनकी शादी को चार दशक से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन आज भी इनकी लव स्टोरी के खूब चर्चे होते हैं. उनका रोमांस कई साल पहले, शोले की रिलीज से भी पहले शुरू हो गया था. हाल ही में इस आइकॉनिक फिल्म ने अपनी 50 वीं सालगिरह मनाई है. ऐसे में फिल्म में हेमा की स्टंट डबल रेशमा पठान ने शूटिंग के दौरान कपल के प्राइवेट रिलेशनशिप के बारे में हैरान करने वाला खुलासा किया है.
सेट पर हमेशा रहे प्रोफेशनल
रमेश सिप्पी की कल्ट क्लासिक में हेमा मालिनी के सभी स्टंट करने वाली रेशमा पठान ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में धर्मेंद और हेमा मालिनी के रिश्ते पर बात की. उन्होंने कहा, "हम सबको पता था कि हेमाजी और धरमजी का इश्क चल रहा है लेकिन उन्होंने सेट पर कभी यह नहीं दिखाया. वे हमेशा प्रोफेशनल रहे. सेट पर तो अलग-अलग ही रहते थे "
एक होटल में भी अलग-अलग कमरों में रहते थे
71 वर्षीय स्टंटवुमन ने आगे खुलासा किया कि पहले के युग के अभिनेता रिश्तों में प्राइवेसी को अहमियत देते थे. उन्होंने कहा, "पहले के लोग, अलग-अलग ही होते थे और सेट पर नहीं दिखाते थे वे एक ही होटल में थे, लेकिन अलग-अलग कमरों में. अपने खाली समय में, धरमजी अपनी टीम के साथ रहते थे और हेमाजी अपनी टीम के साथ समय बिताती थीं - मैं भी उनकी टीम का हिस्सा थी.
View this post on Instagram
सभी कपल्स के लिए इंस्पिरेशन हैं धर्मेंद्र-हेमा
रेशमा ने दशकों बाद भी इस जोड़े को साथ देखकर प्राउड जताया. उन्होंने कहा “आज, मुझे उन्हें साथ देखकर गर्व महसूस होता है. वे आइकन हैं और सभी कपल्स के लिए इंस्पिरेशन भी हैं.
शादीशुदा धर्मेंद्र से की थी हेमा मालिनी ने शादी
बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात 1970 में "तुम हसीन मैं जवां" में काम करने के दौरान हुई थी. फिर दोनों का अफेयर शुरू होते देर नहीं लगी.1980 में दोनों ने शादी कर ली. इस जोड़ी कीकी दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी 1970 के दशक की सबसे फेवरेट ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक भी हैं. उन्होंने शोले, सीता और गीता, दिल्लगी और ड्रीम गर्ल जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया. इसी के साथ बता दें कि धर्मेंद्र की पहली शादी 1954 में 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से हुई थी और इस शादी से उनके चार बच्चे हैं, बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, और बेटियाँ विजयता देओल गिल और अजीता देओल हैं.
ये भी पढ़ें:-'कुली' के कहर से कांपा बॉक्स ऑफिस, दूसरे दिन भी की बमफाड़ कमाई, बना डाला ये सॉलि़ड रिकॉर्ड
Source: IOCL





















