क्या धनश्री ने युजवेंद्र से मांगी है 60 करोड़ की एलिमनी? कोरियोग्राफर की फैमिली ने स्टेटमेंट जारी कर बताया सच
Dhanashree-Yuzvendra Divorce: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र के तलाक की खबरों के बीच दावा किया जा रहा है कि धनश्री ने 60 करोड़ एलिमनी मांगी हैं. वहीं अब उनके परिवार ने इस पर रिएक्ट किया है.

Dhanashree-Yuzvendra Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी, कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, धनश्री वर्मा ने तलाक के लिए अर्जी दी है. धनश्री के वकील ने पुष्टि की है कि कार्यवाही चल रही है. हालांकि जबकि सोशल मीडिया पर इस जोड़े के बारें में अटकलों की बाढ़ आ गई है, सबसे चौंकाने वाला दावा ये किया जा रहा है कि धनश्री ने 60 करोड़ की एलिमनी की डिमांड की है. धनश्री वर्मा के परिवार ने अब एक पोस्ट कर इन सभी दावों को झूठा करार दिया है और कहा है कि धनश्री ने कभी भी चहल से एलिमनी नहीं मांगी है.
धनश्री वर्मा के परिवार ने 60 करोड़ की एलिमनी के दावों को बताया झूठा
बता दें कि शुक्रवार को, धनश्री वर्मा परिवार के एक सदस्य ने एक स्टेटमेंट जारी की और एलिमनी रिपोर्ट्स को "बेसलेस" बताया. परिवार के सदस्य ने वायरल दावों पर निराशा जाहिर की और सभी से "बेसलेस" जानकारी नहीं फैलाने की रिक्वेस्ट भी की. पोस्ट में साफ लिखा गया है कि धनश्री वर्मा ने कभी भी चहल से कोई एलिमनी नहीं मांगी.
वर्मा फैमिली के सदस्य द्वारा की गई पोस्ट में लिखा है, “एलिमनी फिगर के बारे में सरकुलेट किए जा रहे बेसलेस दावों से हम बहुत नाराज हैं. मैं बिल्कुल क्लियर कर दूं- ऐसा कोई अमाउंट कभी नहीं मांगा गया, मांग नहीं की गई, या यहां तक कि ऑफर भी नहीं किया गया. इन अफवाहों में जरा भी सच्चाई नहीं है. इस तरह की अनवेरिफाइड जानकारी पब्लिश करना बेहद गैर-जिम्मेदाराना है, जिससे न केवल पार्टियों बल्कि उनके परिवारों को भी बेवजह की अटकलों में घसीटा जा रहा है. इस तरह की लापरवाह रिपोर्टिंग से केवल नुकसान होता है, और हम मीडिया से गलत सूचना फैलाने से पहले संयम बरतने और फैक्ट्स की जांच करने की रिक्वेस्ट करते हैं और सभी की प्राइवेसी का रिस्पेक्ट करें.''
View this post on Instagram
धनश्री वर्मा की वकील ने भी जारी की स्टेटमेंट
धनश्री की वकील अदिति मोहोनी ने भी एक बयान जारी किया और कहा, “कार्यवाही पर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है, मामला फिलहाल विचाराधीन है. मीडिया को रिपोर्ट करने से पहले फैक्ट्स की जांच करनी चाहिए, क्योंकि बहुत सारी कंफ्यूजिंग जानकारी सर्कुलेट की जा रही है.”
2020 में शादी के बंधन में बंधे धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने गुरुवार, 20 फरवरी, 2025 को मुंबई की एक अदालत में अपने तलाक को अंतिम रूप दे दिया था.
Source: IOCL





















