Dhadak 2 First Review: कैसी है सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की धड़क 2? आ गया है फिल्म का पहला रिव्यू
Dhadak 2 First Review: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है. आइए जानते हैं कैसी है फिल्म.

एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी फिल्म धड़क 2 लेकर आ रहे हैं. फिल्म 1 अगस्त को रिलीज हो रही है. ये 2018 में आई फिल्म धड़क की सीक्वल है. फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को लेकर काफी बज है. अब फिल्म का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है.
कैसी है धड़क 2?
ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को साढ़े तीन स्टार दिए हैं. फिल्म को हार्ड हिटिंग बताया है. उन्होंने लिखा, 'शार्प राइटिंग, सेकंड हाफ इमोशनल कर देने वाला है और सॉलिड राइटिंग है. धड़क 2 कई जगहों पर काम करती है. हालांकि, इस लव स्टोरी में आत्मा को झकझोर देने वाला म्यूजिक नहीं है जो पहले पार्ट में था. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी ने शानदार परफॉर्मेंस दी है. वो इंटेंस और इमोशनली पावरफुल हैं. उनकी एक्टिंग फिल्म को जबरदस्त बनाती है. वहीं तृप्ति डिमरी भी बराबर से इफेक्टिव हैं. वो बहुत कन्विंसिंग रही हैं. फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट भी शानदार है. बॉक्स ऑफिस वर्ड ऑफ माउथ पर डिपेंड रता है. क्योंकि फिल्म को सैयारा, महा अवतार नरसिम्हा और सन ऑफ सरदार से तगड़ा कॉम्प्टिशन मिल रहा है.'
#OneWordReview...#Dhadak2: HARD-HITTING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 31, 2025
Rating: ⭐️⭐️⭐️½
Sharp writing... Captivating, emotionally-charged second half... Solid performances... #Dhadak2 works for the most part... But the love story lacks the soul-stirring soundtrack that elevated the first part. #Dhadak2Review… pic.twitter.com/7mSZ77lRkw
फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने धड़क 2 का रिव्यू किया. उन्होंने लिखा, 'फर्स्ट रिव्यू धड़क 2 का सेंसर बोर्ड की तरफ से. क्या पावर पैक्ड फिल्म है. तृप्ति डिमरी और मूवी क्लाईमैक्स फिल्म की USP है. तृप्ति डिमरी ने लाइमलाइट लूट ली है. सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी जबरदस्त एक्ट किया है. इस थ्रिलिंग रोमांटिक राइड का एंजॉय करिए.'
First Review #Dhadak2 from Censor Board: What a Power Packed film. #TriptiiDimri & Movie Climax is the USP of film. She stole the Show all the way. #siddhantchaturvedi also acts very well. Go for this Thrilling Romantic Ride.
— Umair Sandhu (@UmairSandu) July 30, 2025
3.5🌟/5 🌟 pic.twitter.com/R37VdUdvSP
बता दें कि ये फिल्म साउथ की Pariyerum Perumal की रीमेक है. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी निलेश के रोल में दिखेंगे. वहीं तृप्ति डिमरी विधि के रोल में हैं. दोनों अलग-अलग जाति से हैं और एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. हालांकि, अलग-अलग जाति होने की वजह से उनके रिश्ते में बहुत दिक्कते होने वाली हैं.
फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था. सिद्धांत और तृप्ति की केमिस्ट्री भी पसंद की गई. फिल्म के गाने भी चर्चा में बने हैं. अब देखना होगा कि धड़क 2 लोगों की दिलों की धड़कन बन बाती है या नहीं. फिल्म का क्लैश अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 से होने वाला है. वहीं दूसरी तरफ थिएटर में इन दिनों सैयारा लगी हुई है और सैयारा को फैंस भर-भरकर प्यार दे रहे हैं.
अब सैयारा की आंधी से धड़क 2 निकल पाती है या नहीं ये देखना मजेदार होगा.
ये भी पढ़ें- रोहमन शॉल को ट्रोल्स ने कहा सुष्मिता सेन की परछाई, दिया ऐसा करारा जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















