Deva Box Office Collection Day 3: ‘देवा’ की कमाई में ओपनिंग वीकेंड पर आई तेजी, 20 करोड़ से रह गई इंचभर दूर, जानें- संडे का कलेक्शन
Deva Box Office Collection: ‘देवा’ की कमाई में ओपनिंग वीकेंड पर तेजी आई है हालांकि इसने सिंगल डिजिट में ही कमाई की है. इसी के साथ ये फिल्म 20 करोड़ के आंकड़े से इंचभर दूर है.

Deva Box Office Collection Day 3: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की ‘देवा’ साल की मच अवेटेड फिल्म थी. इस एक्शन पैक्ड मूवी का खूब प्रमोशन किया गया था जिसके चलते इसका काफी बज क्रिएट हो गया था. जिसके बाद लग रहा था कि ‘देवा’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत करेगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ फिल्म को ओपनिंग सिंगल डिजीट में हुई. लेकिन शनिवार को फिल्म की कमाई में तेजी भी आई. चलिए यहां जानते हैं ‘देवा’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘देवा’ ने तीसरे दिन कितनी की कमाई?
‘देवा’ में शाहिद कपूर ने एक दबंग पुलिसवाले का किरदार निभाया है. इस फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर तक ने धूम मचा दी थी जिसके बाद इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फाइनली 31 जनवरी को ‘देवा’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस एक्शन थ्रिलर को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो
- ‘देवा’ ने रिलीज के पहले दिन 5.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- दूसरे दिन फिल्म ने 16.36 फीसदी की तेजी के साथ 6.4 करोड़ की कमाई की.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘देवा’ ने रिलीज के तीसरे दिन 7.15 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘देवा’ का तीन दिनों का कुल कलेक्शन अब 19.05 करोड़ रुपये हो गया है.
‘देवा’ नहीं कर पा रही डबल डिजिट में कमाई
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की ‘देवा’ उम्मीद के मुताबिक बिजनेस नहीं कर पा रही है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन सिंगल डिजिट में ओपनिंग की थी. वहीं वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी तो आई लेकिन इसने सिंगल डिजिट में ही कमाई की. अब रिलीज के तीन दिनों में ये फिल्म 20 करोड़ का आंकड़ा छूने के नजदीक पहुंच गई है. वहीं फिल्मी बीट के मुताबिक ‘देवा’ का बजट 50 करोड़ है. उम्मीद है कि ये फिल्म दूसरे वीकेंड तक अपने आधे बजट से ज्यादा कमाई कर लेगी. हालांकि इस फिल्म को दो हफ्ते पुरानी अक्षय कुमार की स्काई फोर्स से टक्कर मिल रही है. स्काई फोर्स 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि अक्षय कुमार की फिल्म के आगे शाहिद की मूवी कितना कारोबार कर पाती है.
‘देवा’ मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ की रीमेक है
‘देवा’ रोशन की 2013 की मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस की रीमेक है, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में थे. वहीं ‘देवा’ में शाहिद कपूर ने एसीपी देव अंब्रे का किरदार निभाया है, जो अपने सबसे अच्छे दोस्त की हत्या को सुलझाने की कोशिश में अपनी याददाश्त खो देता है. फिल्म में पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी और कुब्रा सैत ने भी अहम भूमिका निभाई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















