रणवीर सिंह ने वाइफ Deepika Padukone को बर्थडे पर दिया था स्पेशल केक, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दिखाई झलक
Deepika Padukone Birthday Celebration: दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. वहीं, अब बर्थडे के 3 दिन बाद एक्ट्रेस ने अपने स्पेशल बर्थडे केक की झलक दिखाई है.

Deepika Padukone Birthday Celebration: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 5 जनवरी को अपना 38वां जन्मदिन मनाया है. एक्ट्रेस के इस खास दिन पर हर किसी ने उन्हें बधाई दी. बर्थडे सेलिब्रेशन के 3 दिन बाद अब दीपिका ने एक फोटो शेयर कर सभी को शुक्रिया अदा किया है. इस फोटो में उनके स्पेशल केक की झलक भी देखने को मिली है.
दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर जो फोटो पोस्ट की है वो उनके बर्थडे केक की है. इस केक पर हैप्पी बर्थडे लिखा हुआ है, जो दिखने में काफी टेस्टी और डिलिशियस लग रहा है. दीपिका ने ये तो नहीं बताया है कि ये केक उन्हें किस ने दिया है, लेकिन केक पर लिखे- हैप्पी बर्थडे बेबी से साफ पता चल रहा है कि ये स्पेशल केक उन्हें स्वीट हसबैंड रणवीर सिंह ने दिया है.
इस फोटो को पोस्ट करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा है- 'बर्थडे पर इतना प्यार देने के लिए सभी का शुक्रिया'.
View this post on Instagram
दीपिका-रणवीर का वर्कफ्रेंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो, दीपिका पादुकोण जल्द ही एक्शन फिल्म फाइटर में नजर आने वाली हैं. इसमें उनकी जोड़ी ऋतिक रोशन के साथ नजर आएगी. फिल्म में अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर सामने आया था, जिसे काफी पसंद किया गया. ये फिल्म 25 जनवरी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं, रणवीर सिंह की बात करें तो, वो रोहित शेट्टी कि फिल्म 'सिंघम 3' में नजर आएंगे. ये फिल्म भी इसी साल फ्लोर पर आएगी. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी दिखाई देंगी.
यह भी पढ़ें: Watch: एनिमल की सक्सेस पार्टी में Alia Bhatt ने सास नीतू कपूर को किया इग्नोर? सामने आए वीडियो पर यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























