जब दीपिका ने रणवीर सिंह से शादी के लिए अपनी गर्दन से हटाया था पूर्व प्रेमी रणबीर के नाम का टैटू
Deepika Padukone RK Tattoo: एक वक्त रणबीर सिंह के प्यार में गिरफ्तार दीपिका पादूकोण ने उनके नाम का परमानेंट टैटू अपनी गर्दन पर बनवाया था. हालांकि इस रिश्ते के टूटने के बाद उन्होंने रणवीर सिंह से शादी की. इस दौरान फोटोग्राफर्स दीपिका का टैटू ढूंढते रह गए लेकिन वो गायब हो चुका था.

नई दिल्ली: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर चर्चा में हैं. हालांकि इस बार मामला ड्रग्स केस में एनसीबी की जांच में उनका नाम सामने आने का है. एक वक्त में रणबीर कपूर और दीपिका बॉलीवुड की सबसे डैशिंग जोड़ी थी. दीपिका ने अपनी गर्दन पर ब्वॉयफ्रेंड रणबीर के नाम का टैटू बनवाया था. हालांकि ब्रेकअप के बाद दीपिका और रणवीर सिंह करीब आए और शादी भी कर ली. इटली में हुई इस शादी के बाद जब मुंबई में बॉलीवुड के इस पावर कपल ने रिस्पेशन रखा तब फोटोग्राफर्स उनकी गर्दन पर एक्स ब्वॉयफ्रेंड रनबीर कपूर के नाम के 'RK' के टैटू ढूंढ रहे थे. शादी के बाद पहली बार दीपिका की गर्दन कैमरों में कैद हुई तो ये टैटू दिखाई नहीं दिया.

दरअसल, शादी के जब दीपिका इटली रवाना हुई थीं तो उन्होंने व्हाइट कलर की हाईनेक ड्रेस पहनी हुई थी. इसके बाद शादी की तस्वीरों में दीपिका साड़ी और लहंगे चुन्नी से ढकी दिखाई दी, और फिर जब दीपिका और रणवीर पहली बार इटली से इंडिया वापिस आए तो दीपिका ने अपनी गर्दन को लाल दुप्पटे से कवर किया हुआ था.

ऐसे में जब दीपिका रिसेप्शन के लिए बैंगलुरू रवाना हुईं तो उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर का अनारकली सूट पहना हुआ था और इस दौरान सभी का ध्यान उनकी 'RK' वाले टैटू पर गया जो वहां नहीं था. हालांकि ये अभी तक साफ नहीं है कि दीपिका ने इस टैटू को अपनी शादी से दूर रखने के लिए मेकअप की मदद से छुपाया है या फिर हमेशा-हमेशा के लिए हटवा दिया है. बता दें कि दीपिका इससे पहले भी कई बार मेकअप की मदद से इस टैटू को छुपा चुकी हैं.

बता दें कि ब्रेकअप के बाद जहां दीपिका रणवीर सिंह के साथ रिलेशन में आ गई थीं वहीं अब रनबीर कपूर और आलिया भट्ट की नजदीकियों से भी सभी वाकिफ हैं. हालांकि आपको बता दें कि ब्रेकअप के बाद भी रनबीर और दीपिका काफी अच्छे दोस्त हैं. इसके साथ ही दीपिका आलिया और रणवीर सिंह रनबीर कपूर सभी एक दूसरे के काफी क्लोज हैं. कुछ समय पहले मनीष मल्होत्रा को रिप्रेजेंट करने के लिए दीपिका रनबीर कपूर के साथ रैंप पर उतरी थीं वहीं दीपिका, आलिया रणवीर सिंह और रनबीर कपूर करण जौहर के घर पर शाहरुख खान और आमिर खान के साथ मस्ती करते दिखाई दिए थे.
View this post on Instagram
बता दें कि इटली में शादी करने के बाद रणवीर और दीपिका का अभिनेत्री के होम टाउन में रिसेप्शन हुआ था. दीपिका मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं. फोटग्राफर्स को आरके टैटू भले न दिखा हो लेकिन दीपिका के हाथों में मेहंदी और लाल चूड़ा साथ ही मांग में रणवीर के नाम का सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहले बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























