'स्पिरिट' से बाहर होते ही Deepika Padukone के हाथ लग गई बड़ी फिल्म, अल्लू अर्जुन के साथ जमेगी जोड़ी
Deepika Padukone-Allu Arjun Film: हाल में स्पिरिट से निकाली गईं दीपिका पादुकोण की एटली की अपकमिंग फिल्म में एंट्री हो गई है. इस मूवी में वे अल्लू अर्जुन संग स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी.

Deepika Padukone-Allu Arjun Film: दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर एटली के साथ हाथ मिलाया है. एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म मेकर की अपकमिंग फिल्म में दिखाई देंगी, जिसका नाम AA22xA6 बताया जा रहा है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और अल्लू अर्जुन रोमांटिक जोड़ी नजर आएगी. फिल्म को एक एक्शन-एंटरटेनर बताया जा रहा है.
अल्लू अर्जुन संग पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी दीपिका?
शनिवार को फिल्म मेकर्स ने दीपिका पादुकोण का वेलकम करते हुए एक वीडियो जारी किया. वीडियो की शुरुआत एक्ट्रेस द्वारा एटली के साथ स्क्रिप्ट पर चर्चा करने से होती है, इससे पहले कि वे सेट पर पहुंचें और फिल्म की तैयारी शुरू करें. वीडियो से ये क्लियर हो गया है कि दीपिका पादुकोण AA22xA6 में अपने एक्शन अवतार को पेश करेंगी. क्लिप के कैप्शन में, निर्माताओं ने दीपिका को एक "रानी" के रूप में डिस्क्राइब किया, हौ जो "जीतने" के लिए तैयार है.
View this post on Instagram
अल्लू अर्जुन का फिल्म में होगा डबल रोल?
रूमर्स थे कि फिल्म में दो हीरो वाली कहानी हो सकती है, लेकिन अल्लू अर्जुन की टीम ने हाल ही में क्लियर किया है एक्टर डबल रोल में नज़र आएंगे, जिससे फिल्म की कहानी में एक और दिलचस्प मोड़ आएगा. फिल्म 2025 के मिड में फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है, जबकि 2026 में इसे बड़े पैमाने पर रिलीज़ करने की प्लानिंग की जा रही है.
हाल ही में दीपिका को स्पिरिट से हटाया गया है
दिलचस्प बात यह है कि एटली की फिल्म में दीपिका की एंट्री संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट से एक्ट्रेस को निकाले जाने के कुछ हफ्ते बाद हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका को आठ घंटे की शिफ्ट , हाई सैलरी और फिल्म के मुनाफे में हिस्सा मांगने की वजह से हटाया गया है. निर्देशक वांगा को उनकी डिमांड पसंद नहीं आईं. दीपिका, जो हाल ही में मां बनी हैं, कथित तौर पर वे अपने काम के घंटे कम करके अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश कर रही हैं.
स्पिरिट के अलावा, यह भी कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण को नाग अश्विन की कल्कि 2 से हटाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:-कपिल शर्मा से सुनील ग्रोवर तक, हर एपिसोड से कितनी फीस वसूल रही ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की स्टार कास्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















