कितनी दौलत की मालकिन हैं 'दहाड़' फेम सोनाक्षी सिन्हा? जानें एक्ट्रेस की नेटवर्थ के बारे में सब कुछ
Sonakshi Sinha Net Worth: 'दहाड़' से अपना जलवा दिखाने को तैयार सोनाक्षी सिन्हा का नाम फिल्म इंडस्ट्री की बहुत ही अमीर एक्ट्रेसेस में लिया जाता है.

Sonakshi Sinha Net Worth: सोनाक्षी की अपकमिंग वेबसीरीज 'दहाड़ (Dahaad)' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. सीरीज के टीजर को दर्शकों (Viewers) का काफी प्यार मिल रहा है. इस वेबसीरीज (Web Series) में सोनाक्षी सिन्हा पुलिस ऑफिस के रोल में नजर आने वाली हैं. 'दहाड़' में अपना जलवा दिखाने को पूरी तरह से तैयार सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का नाम बॉलीवुड (Bollywood) की बहुत ही अमीर तरीन अभिनेत्रियों (Rich Actresses) में लिया जाता है. आइए जानते हैं इस अदाकारा (Actress) की टोटल नेटवर्थ (Total Net Worth) के बारे में.
View this post on Instagram
सोनाक्षी सिन्हा की अर्निंग
सोनाक्षी सिन्हा अपनी मूवीज और वेबसीरीज में एक्टिंग करके बेहतरीन अर्निंग करती हैं. वो हर फिल्म और सीरीज के लिए करोड़ो में फीस वसूलती हैं. इसके साथ एक्ट्रेस कई बड़े ब्रांड्स को प्रमोट करके भी मोटी कमाई करती हैं. सेलिब्रिटी वर्थ (celebritys worth) की रिपोर्ट के मुताबिक सोनाक्षी सिन्हा 80 करोड़ से भी ज्यादा की दौलत की मालकिन हैं.
ग्रेसफुल घर की हैं मालिक
इस बेशुमार दौलत के साथ सोनाक्षी सिन्हा के पास मुम्बई में खुद का बहुत ही ग्रेसफुल घर है, जिसमें वो अपनी फैमिली के साथ सुकून के साथ रहती हैं. आपको बता दें कि सोनाक्षी के इस घर में उनकी आराम और जरूरत की हर चीज को शामिल किया गया है. सोनाक्षी सिन्हा के इस घर की कीमत करोड़ों में बताई जाती है. इस घर के अलावा भी एक्ट्रेस ने कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में पैसा इन्वेस्ट कर रखा है.
काफिले में शामिल हैं ये शानदार कारें
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के पास कारों की एक बड़ी रेंज भी मौजूद है. एक्ट्रेस के कार कलेक्शन में 1.42 करोड़ की मर्सिडीज बेंज एस क्लास 350डी (Mercedes-Benz S-Class S 350d), 75 लाख की बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज (BMW 6 Series) और 3.30 करोड़ की कीमत की बीएमडब्ल्यू आई8 (BMW I8) जैसी कई लग्जरी कारें (Luxury Cars) शामिल हैं. इन कारों से ही सोनाक्षी सिन्हा सफर करना पसंद करती हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















