Crazxy Box Office Collection Day 9: 'क्रेजी' रहा है बॉलीवुड इतिहास, 50 साल पहले 'शोले' ने किया था जो, फिर से हो रहा वही चमत्कार
Crazxy Box Office Collection Day 9: साल 1975 में आई शोले ने 50 साल पहले ऐसा इतिहास बनाया था जो चौंकाने वाला है. अब उसी इतिहास को दोहराने की तरफ सोहम शाह की क्रेजी बढ़ रही है.

Crazxy Box Office Collection Day 9: आप अगर फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर रखते हैं, तो आप इस बात से वाकिफ होंगे कि जो फिल्में ब्लॉकबस्टर होती हैं उनकी ओपनिंग भी उतनी ही ब्लॉकबस्टर होती है.
पिछले एक दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्में उठाकर देखें तो दंगल, एनिमल, बाहुबली के दोनों पार्ट से लेकर जवान-पठान और गदर 2 तक. कुछ महीने पहले रिलीज हुई पुष्पा 2 से लेकर हाल में रिलीज हुई छावा तक, ये सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर्स हैं. इन सभी की ओपनिंग भी कमाल की थी.
लेकिन क्या कभी आपने ऐसी कोई फिल्म देखी है जिसकी कमाई इतनी धीमी हुई हो कि वो शुरुआती दिनों में ही फ्लॉप बोली जाने लगे, लेकिन अचानक से पांसा पलटे और फिल्म ब्लॉकबस्टर हो जाए.
50 साल पहले हुआ था ये चमत्कार
साल 1975 में ऐसा ही हुआ था. 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई देश की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक शोले जब रिलीज हुई तो फिल्म की ओपनिंग खराब था, रिव्यू भी अच्छे नहीं थे. दो हफ्तों तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीते फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का इतना फायदा मिला कि फिल्म कल्ट बन गई और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई.
50 साल बाद फिर से होगा चमत्कार?
दरअसल तुम्बाड़ वाले सोहम शाह की फिल्म क्रेजी भी उसी राह में चलती दिख रही है जिस राह में शोले कभी चली थी. 28 फरवरी को रिलीज हुई क्रेजी की बेहद खराब ओपनिंग रही. फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.10 करोड़ कमाए.
दूसरे दिन 1.55 करोड़ और तीसरे दिन 1.60 करोड़ रुपये बटोरने के बाद चौथे दिन फिल्म की कमाई घटी और ये सिर्फ 75 लाख रुपये कमा पाई. पांचवें दिन फिल्म की कमाई सिर्फ 72 लाख पर आ गई. लेकिन छठवें दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और ये 76 लाख कमा पाई. 7वें दिन क्रेजी की कमाई सिर्फ 70 लाख रही.
हालांकि, 8वें दिन वीकडेज में होने के बावजूद फिल्म में कमाई में कमाल की तेजी आई और ये 94 लाख रुपये कमाकर टोटल 8.12 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच गई. यानी फिल्म की कमाई में कमी आने के बजाय पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का इतना फायदा मिला कि फिल्म की कमाई में दोबारा से तेजी देखने को मिलने लगी. ऐसा ही शोले के साथ भी हुआ था.
क्रेजी का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
क्रेजी ने आज सैक्निल्क के मुताबिक, 10:35 बजे तक 1.25 लाख रुपये कमा लिए हैं और टोटल कलेक्शन 9.37 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
क्रेजी की कमाई बढ़ने की वजह
क्रेजी की कमाई बढ़ने की एक नहीं कई वजहें हैं. करीब 20 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई इस फिल्म को रिव्यूवर्स ने जमकर प्यार दिया. ऑडियंस ने भी पॉजिटिव बोला. इसके अलावा, फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के अलग-अलग शहरों में शो भी बढ़ा दिए गए, साथ ही, फिल्म के क्लाइमैक्स में और ज्यादा ट्विस्ट बढ़ाते हुए उसमें बदलाव भी किया गया, जो लोगों को पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
क्रेजी के बारे में
क्रेजी में सिर्फ एक एक्टर सोहम शाह का कमाल है. फिल्म को उन्होंने ही प्रोड्यूस भी किया है. डायरेक्टर गिरीश कोहली ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. अब आने वाले दिनों में पता चलेगा कि फिल्म सच में शोले वाला इतिहास दोहरा पाती है या फिर ये सिर्फ एक कयास ही होगा.
और पढ़ें: 'छावा' की कमाई में गजब की तेजी, सिर्फ इतना कमाते ही खत्म कर देगी Shah Rukh Khan की बादशाहत

