Code Name Tiranga Trailer: एक्शन से भरपूर है 'कोड नेम तिरंगा' का ट्रेलर, देशभक्ति के साथ प्यार के रंग में रंगी दिखी परिणीति
Code Name Tiranga Trailer: परिणीति चोपड़ा आगामी एक्शन फिल्म 'कोड नेम: तिरंगा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में परिणीति चोपड़ा जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं.

Code Name Tiranga Trailer: परिणीति चोपड़ा आगामी एक्शन फिल्म 'कोड नेम: तिरंगा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर से पहले ही फिल्म को लेकर काफी चर्चा थी और इसे साल की सर्वश्रेष्ठ जासूसी-थ्रिलर में से एक के रूप में देखा जा रहा है. अब फिल्म के ट्रेलर को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म काफी दमदार लग रही है.
ट्रेलर में परिणीति चोपड़ा जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि परिणीति चोपड़ा एक रॉ एजेंट की भूमिका में हैं जिसका नाम दुर्गा है और वो अपने देश के लिए कुछ भी कर गुजर जाने को तैयार हैं. परिणीति को उनके टैलेंट के दम पर एक बेहद अहम मिशन पर भेजा जाता है. परिणीति बंदूकें चलाने के साथ-साथ फिजिकली भी काफी एक्टिव और फिट हैं जो उन्हें एक सुपर एजेंट बनाता है. फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका निभाने वाली परिणीति हार्डी संधू के साथ कुछ वक्त बिताती हैं और सच में दिल दे बैठती हैं. इसके बाद शुरू होती है फर्ज और प्यार के बीच की जंग. लगभग तीन मिनट के ट्रेलर में वह विभिन्न स्टाइल वाले एक्शन सीन्स में नजर आ रही हैं.
फिल्म की शूटिंग तुर्की में बड़े पैमाने पर की गई है. फिल्म में हार्डी संधू भी हैं, जो फिल्म में एक डॉक्टर की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. जब परिणीति की किस्मत हार्डी के डॉ मिर्जा अली से मिलती है, तो प्यार की चिंगारी उठने लगती है. वे एक-दूसरे के करीब आने लगते हैं और कुछ समय साथ बिताते दिख रहे हैं. कोड नाम: तिरंगा में शरद केलकर, रजित कपूर, दिब्येंदु भट्टाचार्य, शिशिर शर्मा, सब्यसाची चक्रवर्ती और दीश मारीवाला भी हैं.
फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कोड नाम: तिरंगा गुलशन कुमार, टी-सीरीज फिल्म और रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ फिल्म हैंगर द्वारा प्रस्तुत किया गया है और भूषण कुमार, रिभु दासगुप्ता, विवेक बी अग्रवाल और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है.
यह भी पढ़ें
Code Name Tiranga: 'राजी' की आलिया भट्ट की जा रही थी तुलना, अब सामने आया परिणीति चोपड़ा का रिएक्शन
Source: IOCL






















