Chhaava Box Office Collection Day 51: 'छावा' ने 51वें तोड़े 8 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड, 'पुष्पा 2' भी रह गई मीलों पीछे!
Chhaava Box Office Collection Day 51: छावा ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आज तो फिल्म ने सिकंदर के सामने 8 बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं.

Chhaava Box Office Collection Day 51: स्त्री 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले बैनर मैडॉक फिल्म्स को भी शायद इस बात का इल्म नहीं रहा होगा कि उनकी आगामी फिल्म छावा भी ब्लॉकबस्टर होगी लेकिन ये हो चुका है. विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की फिल्म अब भी सिनेमाघरों में है और ऐसे है कि उसकी उपस्थिति पता चल रही है.
सलमान खान की सिकंदर रिलीज हुई, उससे पहले मोहनलाल की एल2 एम्पुरान. लेकिन इन दोनों फिल्मों के आ धमकने के बावजूद छावा की कमाई अब भी ऐसी है कि उसे 'शानदार' कहें तो गलत नहीं होगा. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार 50 दिन पूरे करने के बाद आज 51वें दिन के लिए बिजनेस कर रही है. फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, छावा ने 7 हफ्तों में हिंदी से 594 करोड़ कमाए. सैक्निल्क के मुताबिक, हिंदी से 4 हफ्तों बाद रिलीज हुए तेलुगु वर्जन ने 3 हफ्तों में 15.87 करोड़ का बिजनेस किया. यानी 7 हफ्तों में फिल्म की टोटल कमाई 609.87 करोड़ हो गई.
फिल्म की 50वें दिन की कमाई 55 लाख रही, तो वहीं आज यानी 51वें दिन ये कमाई 10:35 बजे तक बढ़कर 90 लाख रुपये हो चुकी है. अभी तक टोटल कमाई 611.32 करोड़ हो चुकी है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फिलहाल फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
View this post on Instagram
छावा ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
शाहरुख की जवान ने 51वें दिन सिर्फ 5 लाख कमाए थे और पठान ने 25 लाख. इसी तरह, एनिमल की कमाई 13 लाख और स्त्री 2 की कमाई सिर्फ 5 लाख रही. अल्लू अर्जुन की महाब्लॉकबस्टर पुष्पा 2 ने तो 51वें दिन सिर्फ हिंदी वर्जन से सिर्फ 18 लाख कमाए थे. सनी देओल की गदर 2 की बात करें तो इसने 8वें हफ्ते में टोटल 55 लाख कमाए, जिससे छावा पहले ही आगे निकल चुकी है.
इसके अलावा, केजीएफ चैप्टर 2 की 8वें हफ्ते की पूरी कमाई सभी भाषाओं में मिलाकर 88 लाख रुपये कमाए थे और कल्कि 2898 एडी ने 51वें दिन 6 लाख रुपये कमाए थे. यानी छावा ने 51वें दिन 8 ब्लॉकबस्टर्स के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.
छावा के बारे में
छावा को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. संभाजी महाराज के जीवन पर बनी इस फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट 130 करोड़ रुपये है. विक्की कौशल लीड में हैं और रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है. उनके अलावा, फिल्म में औरंगजेब का किरदार निभाकर अक्षय खन्ना ने तो कवि कलेश के किरदार में विनीत कुमार सिंह छा गए हैं. आशुतोष राणा और डायना पेंटी भी अहम किरदारों में दिखे हैं.
और पढ़ें: 'सिकंदर' का हाल इतना बुरा, 'छावा'-'पुष्पा 2' से कंपेयर करने लायक भी नहीं बची!
Source: IOCL





















