Chhaava Box Office Collection Day 38: ‘छावा’ ने छठे संडे भी मचाया भौकाल, तोड डाले सभी फिल्मों के रिकॉर्ड, 38वें भी दिन भी बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की ‘छावा’ इतिहास रच रही है. ये फिल्म एक महीने बाद भी करोड़ों में कमाई कर रही है. छठे संडे भी ‘छावा’ ने जबरदस्त कलेक्शन किया है.

Chhaava Box Office Collection Day 38: विक्की कौशल की ‘छावा’ गजब कर रही है. इस ऐतिहासिक ड्रामा को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. कहना गलत नहीं होगा कि ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस की किंग बन गई है. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 38वें दिन यानी छठे संडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘छावा’ ने 38वें दिन कितनी कमाई की?
‘छावा’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस ने हर किसी को हैरान कर दिया है. ये ऐतिसासिक ड्रामा जिस स्पीड से आगे बढ़ रही है उसे देखते हुए तो ये साफ लग रहा है कि ये अभी रूकने के मूड में नहीं है. दिलचस्प बात ये है कि ये फिल्म रिलीज के एक महीने बाद भी करोड़ो में ही कलेक्शन कर रही है. हिंदी भाषा में तो ‘छावा’ ने छप्परफाड़ कमाई कर ही ली है वहीं अब ये तेलुगू भाषा में भी खूब बवाल मचा रही है. फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो
- ‘छावा’ ने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ की कमाई की थी.
- दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 180.25 करोड़ कमाए.
- तीसरे हफ्ते में ‘छावा’ ने 84.05 करोड़ का कारोबार किया.
- चौथे हफ्ते में ‘छावा’ की कमाई 55.95 करोड़ रुपये रही.
- पांचवें हफ्ते में फिल्म ने 33.35 करोड़ का कलेक्शन किया.
- वहीं 36वें दिन ‘छावा’ ने 2.1 करोड़ कमाए.
- 37वें दिन फिल्म की कमाई 3.65 करोड़ रुपये रही.
- अब ‘छावा’ की रिलीज के 38वें दिन यानी 6ठे संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के 38वें दिन यानी छठे संडे 4.34 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘छावा’ की 38 दिनों की कुल कमाई अब 583.35 करोड़ रुपये हो गई है.
‘छावा’ ने 38वें दिन भी तोड़े सभी फिल्मों के रिकॉर्ड
‘छावा’ ने छठे वीकेंड पर भी कमाल कर दिया और एक बार फिर इसकी कमाई में तेजी देखी गई. यहां तक की 38वें दिन भी सभी फिल्मों को धूल चटाकर इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 38वें दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली ये फिल्में हैं.
- छावा ने 38वें दिन 4.34 करोड कमाए हैं.
- स्त्री 2 ने 38वें दिन 3.23 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने 38वें दिन 3.23 करोड़ का कारोबार किया था.
- दृष्यम 2 ने 38वें दिन 1.67 करोड़ कमाए थे.
- पुष्पा 2 ने 38वें दिन 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- जवान ने 38वें दिन 1.51 करोड़ का कारोबार किया था
सिकंदर लगाएगी छावा की रफ्तार पर ब्रेक!
छावा बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र राज कर रही है. इस बीच तमाम फिल्में आई और चली गई लेकिन कोई भी छावा को बॉक्स ऑफिस से हिला भी नहीं पाई लेकिन अब सलमान खान की सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. सिकंदर का काफी बज देखा जा रहा है ऐसे में इस फिल्म के आने के बाद छावा की कमाई पर ब्रेक लग सकता है. देखने वाली बात होगी कि सलमान खान की फिल्म के आगे विक्की कौशल की फिल्म कैसा परफॉर्म कर पाती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























