Chhaava Box Office Collection Day 2: छावा की रिकॉर्ड ब्रेक कमाई, दो दिन में 60 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन, इन फिल्मों को चटाई धूल
Chhaava Box Office Collection Day 2: विक्की कौशल की छावा 14 फरवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म रिकॉर्ड ब्रेक कमाई कर रही है. आइए जानते हैं फिल्म का कलेक्शन.

Chhaava Box Office Collection Day 2: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने रिलीज के साथ ही धमाका मचा दिया है. फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. साथ ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी जबरदस्त हो रहा है. फिल्म ने दो दिनों में दी झंडे गाड़ दिए हैं. छावा ने 31 करोड़ की ओपनिंग की. अब दूसरे दिन भी छावा के धुंआधार कमाई की रिपोर्ट्स हैं.
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, छावा ने दूसरे दिन 36.5 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने दो दिन में ही 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म के दूसरे दिन के ऑफिशियल आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं. पर फिल्म अगर दूसरे दिन 36.5 करोड़ कमाती है तो फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 67.5 करोड़ हो गया है.
View this post on Instagram
छावा ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
बता दें कि छावा ने वैलेंटाइन डे पर कमाई के मामले में गली बॉय को पीछे छोड़ दिया है. छावा ने पहले दिन 31 करोड़ कमाए हैं. वहीं रणवीर सिहं की गली बॉय ने 19.40 करोड़ से ओपनिंग की थी. वहीं छावा 2025 की हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई है. फिल्म ने स्काई फोर्स को पछाड़ दिया है. स्काई फोर्स ने पहले दिन 15.30 करोड़ ही कमाए थे. वहीं छावा ने दो दिन में इंडिया में ही 50 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है जबकि स्काई फोर्स ने 3 दिन में 50 करोड़ का बिजनेस किया था.
छावा में विक्की कौशल लीड रोल में हैं. वहीं रश्मिका मंदाना फीमेल लीड में हैं. इस फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने बनाया है. फिल्म का म्यूजिक ए.आर रहमान ने दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 130 करोड़ बताया जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























