कार्तिक आर्यन नहीं ये एक्टर बनने वाला था 'चंदू चैंपियन', इस वजह से नहीं कर पाए थे फिल्म
Chandu Champion: साल 2024 की फिल्म चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. लेकिन कार्तिक इस फिल्म के लिए फर्स्ट चॉइस नहीं थे.

Chandu Champion: साल 2024 में आई स्पोर्ट्स ड्रामा ‘चंदू चैंपियन’ पद्म श्री मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर बेस्ड है जो पैरालिंपिक में भारत के पहले स्वर्ण पदक विजेता थे. पेटकर ने पश्चिम जर्मनी में 1972 में आयोजित की गई समर पैरालिम्पिक्स में 50 मीटर फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर देश को फख्र कराया था. वहीं पेटकर पर बनीं फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में कार्तिक आर्यन ने लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान, ने किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चंदू चैंपियन के लिए कार्तिक मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.
कार्तिक नहीं सुशांत करने वाले थे चंदू चैंपियन
हाल ही में एक इंटरव्यू में ‘चंदू चैंपियन’ में मुरलीकांत के दोस्त करनैल सिंह की भूमिका निभाने वाले भुवन अरोड़ा ने खुलासा किया कि सुशांत सिंह राजपूत ने 2020 में अभिनेता के चौंकाने वाले निधन से पहले पेटकर की बायोपिक बनाने के राइट्स खरीदे थे. हिंदी रश से बात करते हुए, भुवन ने कहा, "मैंने एक फिल्म चंदू चैंपियन की थी. पहले सुशांत इसे करने वाले थे. उनके पास उस फिल्म के राइट्स थे. स्टोरी के राइट्स भी सुशांत के पास थे. उन्होंने इसे मुरलीकांत पेटकर से खरीदा होगा. यहां तक कि मुरलीकांत सर ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि वह एक पैरालंपिक तैराक के बारे में एक फिल्म करने जा रहे थे. हम दोनों को अभिनय पसंद था और हम एक-दूसरे से बातें करते थे, हमने फिल्म पर चर्चा की थी."
कार्तिक आर्यन को कैसे मिली चंदू चैंपियन
फ़र्ज़ी अभिनेता ने आगे कहा, "जाहिर है, यह मेरे दिमाग से निकल गया. हाल ही में, जब चंदू चैंपियन रिलीज़ हुई, मैंने मुरलीकांत सर का एक इंटरव्यू देखा, जिसमें उन्होंने कहा कि सुशांत शुरू में यह फिल्म करने वाले थे. मुझे इसकी डिटेल्, नहीं पता लेकिन विडंबना यह है कि उस समय मैं उस फिल्म में नहीं था." सााल 2020 में सुशांत सिंह का निधन हो गया था. एक्टर की मौत के बाद कार्तिक आर्यन ने चंदू चैंपियन की थी.
चंदू चैंपियन बॉक्स ऑफिस पर रही असफल
बता दें कि चंदू चैंपियन को दर्शकों और आलोचकों से अच्छा रिव्यू मिला था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. सैकनिलक के अनुसार, लगभग 120 करोड़ रुपये में बनी ये बायोपिक बेस्ड स्पोर्ट्स ड्रामा अपना बजट वसूलने में असफल रही थी. इसने भारत में 62 करोड़ रुपये की नेट कमाई की और दुनिया भर में 88 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
ये भी पढ़ें:-जैस्मिन भसीन और अली गोनी कब कर रहे हैं शादी? एक्ट्रेस ने मैरिज प्लान का कर दिया खुलासा
टॉप हेडलाइंस

