Brad Pitt-Angelina Jolie की बड़ी बेटी शिलोह ने लिया बड़ा फैसला, पिता के नाम से चाहती हैं छुटकारा!
Brad Pitt-Angelina Jolie daughter Shiloh: ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली एक दौर में हॉलीवुड के लोकप्रिय कपल रहे हैं. उन्होंने शादी की लेकिन अलग हो गए थे. अब उनकी बड़ी बेटी ने एक फैसला लिया है.

Brad Pitt-Angelina Jolie daughter Shiloh: हॉलीवुड के फेमस कपल एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट की फिल्मों को लोग काफी पसंद करते हैं. एक समय था जब हर ओर इस जोड़ी के चर्चे रहते और इन्होंने 10 साल एक-दूसरे का साथ दिया. करीब 10 साल साथ रहने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. अब उनकी बड़ी बेटी शिलोह ने एक ऐसा फैसला लिया है जिससे फैंस हैरान हो गए.
एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट की बेटी शिलोह अपने नाम से पिता और मां का सरनेम को हटाना चाहती हैं. शिलोह ने अपने नाम के आगे पिट हटाने के लिए याचिका भी दायर की है. चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?
View this post on Instagram
एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट की बेटी हैं शिलोह
27 मई 2006 को जन्मीं शिलोह का पूरा नाम शिलोह पिट जोली था लेकिन अब शिलोह सरनेम नहीं चाहती हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिलोह नोवेल जोली पिट ने अपने बर्थडे यानी 27 मई को लॉस एंजलिस काउंटी सुपीरियर कोर्ट में अपना नाम बदलने की याचिका दायक की थी. शिलोह ने कानूनी तौर पर अपना सरनेम बदलने का फैसला कुछ समय पहले ही लिया है. एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट की 19 साल की बेटी जहरा मार्ले जोली भी सरनेम हटा दी थीं. अब शिलोह भी अपनी बाकी बहनों की तरह पिट शब्द को हटाना चाहती हैं जिसका प्रोसेस शुरू हो चुका है.
कब हुई थी ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली की शादी?
साल 2004 में मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ की शूटिंग के दौरान ब्रैड और एंजेलिनी की मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों दोस्त बने और उस समय एंजेलिना जेनिफर के साथ थीं लेकिन ब्रैड से मिलने के बाद उन्होंने जेनिफर को छोड़ दिया था. कई सालों की डेटिंग के बाद एंजेलिना और ब्रैड ने साल 2014 में शादी की लेकिन साल 2019 में दोनों अलग भी हो गए थे.
Source: IOCL
























