बीआर चोपड़ा की महाभारत में ऑफर हुआ था अभिमन्यु का रोल, रिजेक्ट करने पर गोविंदा को ऑफिस से कर दिया था बाहर
Govinda News: गोविंदा ने बताया कि बीआर चोपड़ा ने उन्हें ऑफिस से बाहर फेंक दिया था. क्योंकि गोविंदा ने महाभारत के अभिमन्यू के रोल को रिजेक्ट कर दिया था.

Govinda News: एक्टर गोविंदा ने हाल ही में बताया कि उन्हें बीआर चोपड़ा की महाभारत में एक रोल ऑफर हुआ था. हालांकि, उन्होंने वो रोल रिजेक्ट कर दिया था तो बीआर चोपड़ा ने उन्हें ऑफिस से बाहर निकाल दिया था. मुकेश खन्ना के साथ बातचीत में गोविंदा ने उन दिनों को याद किया.
गोविंदा ने रिजेक्ट कर दिया था रोल
गोविंदा ने कहा कि उनके रेणु चोपड़ा के साथ अच्छी बॉन्डिंग थी. वो उनके घर आते जाते रहते थे. वो उनके घर के काम में भी मदद कर करवाते थे. एक दिन बीआर चोपड़ा के ऑफिस में उन्हें बुलाया गया. जहां बीआर चोपड़ा ने उन्हें बताया कि उन्हें महाभारत में अभिमन्यु के रोल के लिए चुना गया है. हालांकि, गोविंदा ने अपनी मां की इच्छा का हवाला देते हुए ऑफर रिजेक्ट कर दिया. इस पर बीआर चोपड़ा ने पूछा- तुम्हारी मां क्या हैं?
उन्होंने बताया कि उनकी मां, जो एक साध्वी थीं ने उन्हें यह भूमिका न निभाने की सलाह दी थी.
View this post on Instagram
बीआर चोपड़ा ने ऑफिस से कर दिया था बाहर
आगे गोविंदा ने कहा कि उस वक्त वो बीआर चोपड़ा को इंडस्ट्री के इंफ्लुएंशियल फिगर की तरह नहीं देखते हैं. गोविंदा का रिएक्शन फिल्म निर्माता को अच्छा नहीं लगा. उन्होंने कहा- 'वो थोड़ी पागल है.' फिर स्थिति तब और बिगड़ गई जब गोविंदा ने अपनी मां के रुख का बचाव किया और बीआर चोपड़ा को याद दिलाया कि उन्होंने शारदा सहित कई फिल्मों में काम किया है. वो इंडस्ट्री में उनसे सीनियर हैं. हालांकि, इसके बाद गोविंदा को उनके ऑफिस से बाहर निकलवा दिया गया. गोविंदा ने याद करते हुए कहा- बीआरप चोपड़ा ने कहा था कि ये क्या पागल है, बाहर निकालो इसको.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















