एक्सप्लोरर
राहुल के पीएम मोदी को गले लगाने पर बॉलीवुड सितारों ने दिए हैं ऐसे रिएक्शन
अभिनेता राजकुमार राव, रणवीर शौरी और निर्देशक अनुभव सिन्हा जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

नई दिल्ली: लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने अपने भाषण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी सीट पर जाकर गले लगा लिया. अब राहुल के इस कदम की हर ओर चर्चा हो रही है. ऐसे में बॉलीवुड जगत इस चर्चा में शामिल होने से पीछे कैसे रह सकता था. बॉलीवुड से भी इसको लेकर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. फिल्म ‘न्यूटन’ में अपने अभिनय से सभी का दिल जीतने वाले बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने इस घटना पर ट्वीट किया, “आज आधिकारिक ‘हग डे’ है.”
अभिनेता रणवीर शौरी ने भी इस घटना पर ट्विटर के ज़रिए अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने राहुल गांधी की गले लगाने वाली वीडियो को ट्वीट करते हुए उसपर कैप्शन देने को कहा.
टीवी अभिनेत्री और कई रिएलिटी शोज़ में एंकरिंग कर चुकी श्रुती सेठ ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, "सभी को हग्स भेज रही हूं."
यहां देखें गले लगाने वाला वीडियो...
फिल्म निर्देशक अनुभव सिंहा ने भी राहुल गांधी के गले लगाने वाली घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक पत्रकार को जवाब देते हुए कहा कि ये तो सबसे प्रचलित इमोशन है आज की राजनीति का. ये तो सबको अलाउ होना चाहिए. यही नहीं अनुभव ने कवि और राजनेता कुमार विश्वास के ट्वीट पर जवाब देते हुए अपनी आने वाली फिल्म 'मुल्क' का प्रमोशन भी करते नज़र आए.Today is official,”Hug day.” ????????
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) July 20, 2018
अभिनेता रणवीर शौरी ने भी इस घटना पर ट्विटर के ज़रिए अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने राहुल गांधी की गले लगाने वाली वीडियो को ट्वीट करते हुए उसपर कैप्शन देने को कहा.
टीवी अभिनेत्री और कई रिएलिटी शोज़ में एंकरिंग कर चुकी श्रुती सेठ ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, "सभी को हग्स भेज रही हूं."
यहां देखें गले लगाने वाला वीडियो... हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























