एक्सप्लोरर
सलमान खान के स्टारडम को लेकर बॉबी देओल ने दिया ये बड़ा बयान
फिल्म 'रेस 3' से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी कर चुके अभिनेता बॉबी देओल का कहना है कि इस फिल्म से वापसी को लेकर वो काफी संतुष्ट थे.

नई दिल्ली: फिल्म 'रेस 3' से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी कर चुके अभिनेता बॉबी देओल का कहना है कि इस फिल्म से वापसी को लेकर वो काफी संतुष्ट थे. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी कमबैक फिल्म 'रेस 3' में सुपरस्टार सलमान खान के स्टारडम में दब जाने का कभी डर नहीं लगा. 'रेस 3' ने बॉक्स ऑफिस पर केवल भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 29.17 करोड़ था. ये भी पढ़ें: पूर्व PM मनमोहन सिंह बने अनुपम ने दिल्लीवालों को कुछ इस अंदाज में कहा शुक्रिया इस सवाल पर कि क्या उन्हें महसूस हुआ कि वह सलमान के स्टारडम में दब जाएंगे? इस पर बॉबी ने आईएएनएस को बताया, "मुझे नहीं लगता कि मुझे कोई डर था क्योंकि मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं था. चार वर्षों के बाद एक बड़ी परियोजना के साथ एक फिल्म का हिस्सा बनने से मुझे केवल चीजें हासिल हुईं. मुझे केवल इस फिल्म से ही फायदा हुआ. मुझे कभी भी पीछे हो जाने का डर नहीं लगा था." ये भी पढ़ें: 'सैकरेड गेम्स' में ट्रांसजेंडर की भूमिका निभा रही सलमान की हीरोइन ने किया ये खुलासा उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि सलमान ने उन पर विश्वास किया और फिल्म में शानदार किरदार का अवसर दिया. बॉबी की अगली फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' दिग्गज अभिनेता व पिता धर्मेद्र व भाई सनी देओल के साथ है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
महाराष्ट्र
Source: IOCL























