सलमान की फिल्म 'भारत' में कैटरीना और बॉबी देओल को कास्टे किए जाने की खबरों पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी
जफर ने सोमवार को ट्वीट किया, 'भारत' के लिए अब तक केवल सलमान खान को कास्ट किया गया है.

मुंबई: बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने कहा कि अपकमिंग फिल्म 'भारत' में एक्टिंग के लिए अब तक केवल सुपरस्टार सलमान खान को कास्ट किया गया है. जफर ने सोमवार को ट्वीट किया, 'भारत' के लिए अब तक केवल सलमान खान को कास्ट किया गया है.
बता दें कि ऐसी खबरें थीं कि इस फिल्म में अभिनेता बॉबी देओल और कैटरीना कैफ को भी कास्ट किया गया है. इसे सही इसलिए भी माना जा रहा था क्योंकि पर्दे पर सलमान-कैटरीना की जोड़ी सुपरहिट है और रेस में बॉबी देओल खुद सलमान के साथ काम कर रहे हैं. हालांकि डायरेक्टर ने इस सिर्फ अफवाह करार दिया है और कहा है कि अभी किसी को भी कास्ट नहीं किया गया है.
बता दें कि सलमान और जफर तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' में साथ काम कर चुके हैं. 'भारत' वर्ष 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का एक आधिकारिक रूपांतर है. इसकी शूटिंग भारत में पंजाब और दिल्ली के अलावा, अबू धाबी और स्पेन में भी होगी. 'भारत' 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.The only Cast locked till now is @BeingSalmanKhan in and as #Bharat .
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) February 12, 2018
Yes. Work on Bharat is in full swing , final stage of writing , location scout to begin soon. Nervousness and excitement begins again :) @VishalDadlani@ShekharRavjiani@Irshad_Kamil will start the music this month :) 3rd collaboration together. — ali abbas zafar (@aliabbaszafar) February 3, 2018आपको बता दें कि 'टाइगर जिंदा है' में सलमान और कैटरीना की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. इनके गाने फिल्म की रिलीज से पहले ही काफी हिट हो गए. ऐसे में फैंस को तो ऐसी उम्मीद है कि एक बार फिर ये जोड़ी भारत में धमाल मचाएगी. लेकिन फिलहाल ये जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.
Source: IOCL






















