प्यार में मिला धोखा तो जिस शख्स ने कहा था 'बहन' उसी से कर लिया निकाह, इंडस्ट्री छोड़ अब कर रही ये काम
सलमान खान की फिल्म जय हो में नजर आने वाली इस हसीना ने फिल्मों में तो जमकर इंटीमेट सीन दिए. लेकिन बाद में इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और मौलाना से निकाह कर दो बच्चों की मां बन गईं.

बिग बॉस फेम सना खान की मां का निधन हो गया है, जिसकी वजह से वो एक बार फिर से चर्चा में छा गई हैं.बता दें सना ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना रखी है और इस्लाम का रास्ता अपनाया है. 2005 में सना खान ने अपने करियर की शुरुआत ये है हाई सोसायटी से की थी.
उसके बाद सना को बॉम्बे टू गोवा, धन धना धन जैसी फिल्मों में भी देखा गया. बॉलीवुड के अलावा सना तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी देखा जा चुका है. हालांकि, एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा पहचान बिग बॉस 6 से मिली. बिग बॉस के बाद सना को सलमान खान की फिल्म जय हो में देखा गया था.
मेलविन लुईस को किया डेट
इसके बाद सना को वजह तुम हो और टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों में देखा गया.एक दौर था जब कोरियोग्राफर मेलविन लुईस को सना खान डेट कर रही थीं. लंबे वक्त तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और फिर ब्रेकअप कर लिया. ब्रेकअप के बाद सना ने कहा था कि लुईस ने उनका इस्तेमाल किया था.
View this post on Instagram
डिप्रेशन में चली गई एक्ट्रेस
रिपोर्ट के अनुसार ब्रेकअप के बाद सना डिप्रेशन में चली गई थीं और आत्महत्या करने के लिए नींद की गोलियां खा ली थीं. हालांकि, वो बच गईं. एक्ट्रेस ने ब्रेकअप के कुछ वक्त बात सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बॉलीवुड छोड़ने की जानकारी दी.
View this post on Instagram
अनस बुलाते थे बहन
उसके बाद एक्ट्रेस ने मौलाना अनस सईद संग निकाह कर लिया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर फैंस को इस बारे में जानकारी दी.एक इंटरव्यू में सना ने कहा था कि अनस उन्हें शुरुआत में बहन बुलाते थे, लेकिन क्या पता था कि ये मेरे हमसफर बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें.-आखिर किस मजबूरी में नागिन की इस एक्ट्रेस का काटना पड़ा पैर, नहीं चाहती थी जीना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















