संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ में शरद केलकर निभाएंगे खलनायक का किरदार

मुंबई: अभिनेता शरद केलकर को संजय दत्त की आने वाली फिल्म ‘भूमि’ में एक खलनायक का किरदार दिया गया है.
बदले की कहानी पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार करेंगे. 57 वर्षीय अभिनेता संजय दत्त जेल की सजा पूरी करने के बाद पहली बार इस फिल्म में दिखाई देंगे.
ओमंग कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘शरद बहुत अच्छी तरह से मनोभाव प्रकट करने में सक्षम हैं और वह ‘भूमि’ के इस नकारात्मक चरित्र के लिए उपयुक्त हैं. मैं इस फिल्म के लिए ऐसा ही किरदार चाहता था. शरद के लिए अपना खतरनाक पहलू दिखाने का यह बहुत अच्छा मौका है.’’
उल्लेखनीय है कि यह फिल्म पिता और पुत्री के संबंधों पर आधारित है. अभिनेत्री अदिति राव हैदरी को दत्त की पुत्री का किरदार निभाने के लिए चुना गया है.
‘भूमि’ का फिल्मांकन फरवरी में आगरा में शुरू होगा. फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और लीजेंड स्टूडियो मिलकर कर रहे हैं. फिल्म चार अगस्त को रिलीज होगी.
Source: IOCL























