ओटीटी रिलीज के बाद भी Bhool Chuk Maaf का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, 'हाउसफुल 5' के सामने कर रही धाकड़ कमाई
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 15: राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' पर न तो 'हाउसफुल 5' का असर पड़ा और न ही ओटीटी रिलीज का. फिल्म अब भी धाकड़ कमाई कर रही है.

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 15: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ''भूल चूक माफ'' इस साल की ऐसी फिल्म बनकर उभरी है जिसे उदाहरण के तौर पर देखा जा सकता है. फिल्म की थिएटर रिलीज से जुड़ा विवाद हुआ. फिल्म को विवाद के बाद थिएटर में रिलीज करना पड़ा, जबकि मेकर्स इसे सीधे ओटीटी पर रिलीज करना चाह रहे थे.
हालांकि, विवाद फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हुआ. फिल्म ने रिलीज के 15 दिनों में कमाल का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का ये कलेक्शन ऐसे समय पर भी हो रहा है जब 'हाउसफुल 5' जैसी बड़ी फिल्म सिनेमाहॉल में आ चुकी है.
ओटीटी रिलीज के बावजूद लोग जा रहे थिएटर
आज 6 जून को ही 'भूल चूक माफ' को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है. इसके बावजूद फिल्म को देखने के लिए आज भी लोग थिएटर्स में जा रहे हैं. यानी फिल्म देखने के लिए लोग 'हाउसफुल 5' जैसी फिल्म को भी छोड़ रहे हैं.
'हाउसफुल 5' रिलीज के बीच 'भूल चूक माफ' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'भूल चूक माफ' ने मेकर्स की ओर से पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 68.53 करोड़ रुपये सिर्फ 14 दिन में कमाए. वहीं 15वें दिन 10:25 बजे तक फिल्म ने 50 लाख रुपये बटोर लिए हैं और फिल्म का टोटल कलेक्शन 69.03 करोड़ रुपये हो चुका है. सैक्निल्क पर उपलब्ध आज का डेटा अभी फाइनल नहीं है. इसमें और इजाफा होगा.
View this post on Instagram
'भूल चूक माफ' का बजट और स्टारकास्ट
'भूल चूक माफ' को सिर्फ 50 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है और फिल्म इससे करीब 20 करोड़ रुपये ज्यादा कमा चुकी है. राजकुमार राव और वामिका गब्बी की इस फिल्म को करन शर्मा ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म में संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, रघुवीर यादव जैसे कमाल के एक्टर्स भी हैं, जिन्होंने फिल्म में कॉमेडी का डोज बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















