Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 12: आईपीएल फाइनल का ‘भूल चूक माफ़’ की कमाई पर पड़ा असर, 12वें दिन बस इतना किया कलेक्शन
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection: ‘भूल चूक माफ़’ की कमाई में दूसरे हफ्ते में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं 12वें दिन तो आईपीएल फाइनल के चलते इसका कलेक्शन और ज्यादा गिर गया.

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 12: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की लेटेस्ट रिलीज रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा ‘भूल चूक माफ़’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. 23 मई को रिलीज़ होने के बाद से करण शर्मा द्वारा निर्देशित इस टाइम-लूप स्टोरी को पूरे देश के दर्शकों से प्यार मिल रहा है. हालांकि दूसरे मंगलवार को इस फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली है. चलिए यहां जानते हैं ‘भूल चूक माफ़’ ने रिलीज के 12वें दिन कितना बिजनेस किया है?
‘भूल चूक माफ़’ ने 12वें दिन कितनी की कमाई?
‘भूल चूक माफ़’ ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा अच्छा परफॉर्म किय़ा है. थिएटर और ओटीटी विवाद में फंसने के बाद लग रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाएगी. रिलीज के पहले दिन इसकी शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन फिर वीकेंड पर इसने ऐसी रफ्तार बढ़ाई की हर कोई हैरान रह गए. अपने पहले हफ्ते में इसने खूब नोट छापे और दूसरे वीकेंड पर भी इसका कारोबार जबरदस्त रहा. लेकिन दूसरे मंडे को इसकी कमाई का ग्राफ गिरना शुरू और दूसरे मंगलवार को आईपीएल 2025 के फाइनल की वजह से इसके कलेक्शन पर काफी असर पड़ा और इसके कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ ‘भूल चूक माफ़’ के कारोबार की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक
- राजकुमार राव की लेटेस्ट रिलीज फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई 44.1 करोड़ रुपये रही थी.
- फिर इसने 8वें दिन 3.25 करोड़, 9वें दिन 5.25 करोड़ और 10वें दिन 6.35 करोड़ कमाए.
- इसके बाद 11वें दिन ‘भूल चूक माफ़’ ने 2.2 करोड़ की कमाई की.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 2 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘भूल चूक माफ़’ की 12 दिनों की कुल कमाई अब 63.15 करोड़ रुपये हो गई है.
‘भूल चूक माफ़’ ओटीटी पर कब हो रही रिलीज?
‘भूल चूक माफ़’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दूसरा हफ्ता चल रहा है. इस दौरान फिल्म ने अपने 50 कोरड़ की लागत वसूल कर मुनाफा भी कमा लिया है. अब ये ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है. बता दें कि ‘भूल चूक माफ़’ 6 जून को ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. देखने वाली बात होगी कि सिनेमाघरों में शानदार परफॉर्म करने के बाद ‘भूल चूक माफ़’ को ओटीटी पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
‘भूल चूक माफ़’ स्टार कास्ट
‘भूल चूक माफ़’ की स्टार कास्ट की बात करें तो करण शर्मा द्वारा निर्देशिक इस फिल्म में राजकुमार राव, वामिका गब्बी, संजय़ मिश्रा, जाकिर हुसैन, सीमा पाहवा और रघुवीर यादव ने अहम भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें -जवान दिखने के लिए हर रोज ये जूस पीती हैं मलाइका अरोड़ा, आप भी करें ट्राईं, खिल उठेगी स्किन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























