भावना के पापा को पसंद नहीं थे चंकी पांडे, एक्टर की पत्नी ने सुनाई लव स्टोरी
Chunky Panday-Bhavana Pandey Love Story: चंकी पांडे और भावना पांडे की शादी को कई साल हो चुके हैं. भावना ने अब अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया है जो बहुत ही क्यूट है.

Chunky Panday-Bhavana Pandey Love Story: भावना पांडे और चंकी पांडे बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करने से पीछे नहीं हटते हैं. भावना और चंकी 1998 में शादी के बंधन में बंधे थे और इनकी दो बेटियां अनन्या और रायसा हैं. भावना और चंकी की लव स्टोरी बहुत ही क्यूट है. दोनों को शादी करने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा था. जिसका खुलासा भावना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किया है.
कमरे में लगा लिया था पोस्टर
रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में भावना ने बताया कि जब वो 13 साल की थीं तब उन्होंने पहली बार चंकी को नोटिस किया था. उसी समय चंकी की फिल्म आग ही आग रिलीज ही हुई थी और वो मैगजीन में उनकी कई फोटोज भी देख चुकी थीं. भावना ने बताया कि उनकी बिल्डिंग में एक लड़की थी जो एक्ट्रेस बनना चाहती थी और घर पर चंकी के पोस्टर लेकर आई थी. उसके बाद मैंने भी अपने कमरे में चंकी के पोस्टर लगा दिए थे.
View this post on Instagram
नाइट क्लब में हुई थी पहली मुलाकात
भावना ने आगे बताया जब वो कॉलेज एग्जाम के बाद शॉर्ट ब्रेक के लिए दिल्ली गई थीं तब नाइट क्लब में उनकी पहली बार चंकी से मुलाकात हुई थी. उन्होंने कहा- हम 3-4 लड़कियां साथ में थीं वो आए और बोला हाय. मैं उसके बाद हाय बोलकर चली गई. बाद में हमने चंकी के साथ बात और डांस की. फिर चंकी ने मेरा नंबर मांगा. भावना ने जो नंबर नहीं चल रहा है वो दे दिया ताकि उनके घर पर किसी तरह का कॉल न आए.
जब चंकी ने भावना को प्रपोज किया था तब वो फ्लाइट अटेंडेंट थी. इंटरनेशनल कॉल्स महंगी होती थीं इस वजह से चंकी के टच में रहने के लिए वो पैसे सेव करती थीं. भावना ने बताया कि एक बार दिल्ली में डिनर के दौरान चंकी ने उन्हें कैजुअली कहा कि एक-दूसरे को देखने के लिए ट्रैवल करने पर पैसा खर्च करने की जगह उन्हें इसे बचाना चाहिए और शादी कर लेनी चाहिए. भावना ने शुरुआत में प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया था मगर बाद में हां कह दिया था लेकिन कहा था कि उनके पेरेंट्स पहले अप्रूव करेंगे.
पापा को नहीं थे पसंद
चंकी और भावना एक-दूसरे से प्यार करते थे लेकिन उनके लिए पापा की परमिशन लेना मुश्किल था. भावना के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे क्योंकि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री समझ नहीं आती थी. उन्होंने एक इंटरव्यू के बारे में पढ़ा कि वो एक कैसोनोवा है. उनके बारे में कई अफवाह थीं तो पापा को मनाने में टाइम लग गया था. लेकिन बाद में वो मान गए. आज चंकी उनके बेटे से भी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia Vulgar Remark: देश से बाहर हैं समय रैना, रणवीर का हाल बेहाल, कार्रवाई को लेकर अब तक हैं ये 7 अपडेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























