भाबी जी घर पर हैं: अंगूरी भाभी और विभूति जी के पीछे पड़े हप्पू सिंह, होली पर तिवारी जी ने गोरी मैम संग किया जमकर डांस, आगे क्या होगा?
भाबी जी घर पर हैं के लेटेस्ट एपिसोड में हम देखेंगे कि पूरे मॉडर्न कालोनी में जमकर खेली जाएगी होली...

'भाबी जी घर पर हैं' पिछले काफी सालों से लोगों का मनोरंजन करता आया है. शो में अनीता भाभी का किरदार एक बार फिर से बदला जा चुका है. शो के बाकी किरदार विभूति नारायण यानी आशिफ शेख, तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड, 'अंगूरी भाभी' शुभांगी अत्रे कई सालों से लोगों का दिल जीतते आए हैं. अब गोरी मैम के रोल में विदिशा श्रीवास्तव नजर आ रही हैं, इस खबर में पढ़िए आगे क्या होगा...
शो में प्रेम, मास्टर और गुप्ता आपस में खड़े होकर बात कर रहे होते हैं कि पुराने दिनों की होली कितनी मजेदार थी. अंगूरी उनके पास जाती है और रोने लगती है कहती है कि मेरे पति बेहोश हो गए हैं, मदद कीजिए. गुप्ता जी उस पर पानी छिड़कते हैं. इसके बाद अंगूरी और विभूति अलग-अलग भाषा में बात करने लगते हैं और तीनों पर कीचड़ उछालकर भाग जाते हैं. पीछे से लड़की बनकर सक्सेना जी आते हैं और उनके साथ लठ्ठमार होली खेलने लगते हैं.
View this post on Instagram
इसके बाद प्रेम, मास्टर, गुप्ता और टिल्लू टीका और मलखान सब शिकायत लेकर तिवारी जी और अनीता भाभी के पास पहुंचते हैं. उधर रूप बदलकर पूरे मॉडर्न कालोनी में घूम रहे विभूति जी और अंगूरी भाभी हप्पू सिंह को नहीं छोड़ते हैं उनके साथ भी किचड़ वाली होती खेलकर भाग जाते हैं. आगे के एपिसोड में हम देखेंगे कि होली के दिन तिवारी जी सफेद साड़ी पहने अनीता भाभी संग जमकर ठुमके लगाते नजर आएंगे.
इस घटना ने सहीबा शेख को बना दिया भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी, नाम बदलने के पीछे ये है किस्सा..
19 साल की उम्र में दिशा पाटनी ने दिया था अपना फर्स्ट ऑडिशन, वीडियो देख पहचानना होगा मुश्किल
Source: IOCL





















