मुस्लिम एक्ट्रेस को मिली कर्मों की सजा? पहली शादी को खुद तोड़ दिया, अब दूसरे पति का चल रहा Ex से अफयेर
बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां को लेकर खबरें आ रही हैं कि उनकी शादीशुदा लाइफ में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार नुसरत अपने पति यशदास गुप्ता से अलग हो रही हैं.

बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. खबरें हैं कि नुसरत की दूसरी शादी भी टूटने के कागार पर है.बताया जा रहा है कि नुसरत के दूसरे पति यशदास गुप्ता ने उन्हें सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है.
नुसरत के पति यशदास गुप्ता भी बंगाल के पॉपुलर एक्टर में से एक हैं.पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि यश और नुसरत के रिश्ते में खटास आ गई हैं, लेकिन इन दोनों के फैंस ये मानने को राजी ही नहीं थे.रिपोर्ट्स के अनुसार नुसरत और यश एक इवेंट में साथ में रैंप वॉक करने वाले थे.
एक्स संग बढ़ रही है यश की नजदीकियां
लेकिन, यश उस इवेंट में पहुंचे ही नहीं थे. अब सोशल मीडिया पर ये चर्चा हो रही है कि यश और उनकी एक्स पूनम के बीत नजदीकियां बढ़ रही हैं. नुसरत को अपने पति का किसी और के करीब जाना बर्दाश्त नहीं हो रहा है. दोनों के बीच काफी इश्यूज चल रही हैं.
कपल का एक बेटा भी है
View this post on Instagram
कहा जा रहा है कि यही कारण है जिसकी वजह से यश ने नुसरत को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.मालूम हो, यश और नुसरत दोनों की ही ये दूसरी शादी है, इस कपल का एक बेटा भी है.आपको बता दें नुसरत जहां की पहली शादी भी महज एक साल ही टिकी थी.
तुर्की में की थी पहली शादी
उन्होंने 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन संग तुर्की में शादी की थी. इस शादी को लेकर एक इंटरव्यू में नुसरत ने कहा था कि उनकी पहली शादी अवैध थी.दरअसल, तुर्की में हुई शादी को भारत में वैध नहीं माना गय़ा.अपनी पहली शादी को लेकर भी नुसरत काफी कंट्रोवर्सी में रही थीं.
View this post on Instagram
नुसरत 2020 में थीं प्रेग्नेंट
2020 में नुसरत और निखिल अलग हो गए थे. लेकिन, सबसे ज्यादा चर्चा इस बात पर हुई थी कि 2020 में नुसरत प्रेग्नेंट हो गई थीं. जब ये खबर बाहर आई तो निखिल जैन ने साफतौर पर मना कर दिया कि वो बच्चा उनका नहीं है. एक्ट्रेस ने 26 अगस्त 2021 को बेटे को जन्म दिया था.
बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट हुआ था लीक
उसके बाद हर कोई ये जानने के लिए बेताब था कि नुसरत के बच्चे का बाप कौन है. इसी बीच बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट लीक हो गया था, जिस पर उसके पिता का नाम देबाशीष गुप्ता लिखा हुआ था. बता दें, यश का रियल नेम देबाशीष गुप्ता है.
View this post on Instagram
तलाक की आ गई है नौबत!
रिपोर्ट्स के अनुसार नुसरत और यश ने 2020 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी, लेकिन बच्चे के जन्म के बाद रिश्ते को ऑफिशियल किया. अब 2025 में इस कपल की शादी पर तलाक के बादल भी छा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-'वन नाइट स्टैंड' पर आखिर ये क्या बोल गईं अनुपमा की श्रुति, मच गया खूब बवाल!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















