Bard of Blood Review: इमरान हाशमी की एक्टिंग ने किया इंप्रेस, देखने से पहले पढ़ें क्रिटिक्स की राय
नेटफ्लिक्स की दूसरी सबसे बड़ी ओरिजनल वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' रिलीज हो चुकी है. अगर आप भी इस वेब सीरीज को देखने का मन बना रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं इसके रिव्यू.

नेटफ्लिक्स की दूसरी सबसे बड़ी ओरिजनल वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' रिलीज हो चुकी है. नेटफ्लिक्स साल 2017 में खाततौर पर मुंबई पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान से मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने उनके साथ एक वेब सीरीज की डील की, हालांकि इस वेब सीरीज में शाहरुख खान खुद काम नहीं करने वाले थे. ये डील नेटफ्लिक्स ने शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ साइन की थी. नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' दर्शकों के बीच है.
इस वेब सीरीज में इमरान हाशमी डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं. इसके साथ इस सीरीज में इमरान के साथ विनीत कुमार सिंह, कीर्ति कुल्हाड़ी, जयदीप अहलावत, सोभिता धूलिपाला मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि ये वेब सीरीज साल 2015 में आई किताब 'बार्ड ऑफ ब्लड' पर आधारित है. इसकी कहानी की बात करें तो ये बलूचिस्तान पर आधारित है. ये एक स्पाई ड्रामा है. रॉ और आईएसआई के बीच की खींचतान और इसमें फंसे जासूसों की जिंदगी को दर्शाता है. अगर आप भी इस वेब सीरीज को देखने का मन बना रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं इसके रिव्यू.

Hindustan Times : अपने रिव्यू में हिंदोस्तान टाइम्स के सीरीज की कमजोरी उसकी स्क्रीप्ट को बताया है. ऋभु दासगुप्ता ने किया है और सीरीज किरदारों में बुरी तरह उलझी नजर आ रही है. कॉन्सेप्ट और कहानी के अलावा इसमें एक्टिंग पर भी और काम किया जा सकता था. कलाकारों ने अपने किरदारों को पकड़ने की कोशिश की है लेकिन इसे पर्दे पर और बेहतर तरीके से दर्शाया जा सकता था.
Koi Moi : कोई मोई ने अपने रिव्यू में इस वेब सीरीज को इमरान की बेहतरी परफॉर्मेंस माना है. उन्होंने अपने रिव्यू में कहा कि इमरान को डिजिटल डेब्यू के लिए इससे बेहतर स्क्रिप्ट शानद नहीं मिल पाती. उन्हें स्क्रीन पर लीक से कुछ हटके करते हुए देखना काफी अच्छा है. इसके अलावा सीरीज में विनीत और सोभिता की परफॉर्मेंस भी काबिले तारीफ है. कहानी का ज्यादातर हिस्सा किताब से ही लिया गया है. इसके अलावा स्क्रिप्ट के अनुसार थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















