Badass Ravi Kumar BO Collection Day 1: 'लवयापा' पर भारी पड़ी ‘बैडएस रवि कुमार’, खराब रिव्यू के बावजूद हिमेश रेशमिया की फिल्म ने पहले दिन कमा लिए इतने करोड़
Badass Ravi Kumar Box Office Collection: ‘बैडएस रवि कुमार’ ने रिलीज के पहले दिन खुशी-जुनैद की फिल्म लवयापा को मात दे दी हैं. इसी के साथ हिमेश रेशमिया की फिल्म की ठीक-ठाक शुरुआत हुई है.

Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 1: हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ साल की मच अवेटेड फिलमों में से एक थी. इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसके डायलॉग्स और वन लाइनर ने धूम मचा दी थी और फैंस बैडएस रवि कुमार की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म की अच्छी खासी एडवांस बुकिंग भी हुई थी. फाइनली ये फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसका क्लैश खुशी कपूर और जुनैद खान की लवयापा से हुआ है. चलिए यहां जानते हैं ‘बैडएस रवि कुमार’ ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘बैडएस रवि कुमार’ ने पहले दिन कितनी की कमाई?
‘बैडएस रवि कुमार’ रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में थी. 80 के दशक के रेट्रो एक्शन, लाउड म्यूजिक और हाई वोल्टेज के साथ बनाई गई इस फिल्म में हिमेश रेशमिया ने लीड रोल प्ले किया है. ये म्यूजिकल एक्शन कॉमेडी हिमेश की 2014 की फिल्म द एक्सपोज का स्पिन ऑफ है. कीथ गोम्स द्वारा निर्देशित, ‘बैडएस रवि कुमार’ को पहले दिन दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है.यहां तक कि हिमेश रेशमिया की फिल्म ने खुशी-जुनैद की लवयापा से बेहतर परफॉर्म किया है. वहीं अब ‘बैडएस रवि कुमार’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने हिमेश की फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं.
- तरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक ‘बैडएस रवि कुमार’ ने रिलीज के पहले दिन 3.52 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- खराब रिव्यू के बावजूद ‘बैडएस रवि कुमार’ ने शानदार ओपनिंग की है.
While most #Hindi films struggle to open well these days, especially in mass circuits, #BadassRaviKumar springs a big surprise with a strong total on Friday.#BadassRaviKumar has shattered *all* pre-release predictions and projections by a wide margin... Indeed,… pic.twitter.com/GQvoocReSi
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 8, 2025
‘बैडएस रवि कुमार’ वीकेंड पर मचा सकती है धमाल
‘बैडएस रवि कुमार’ की शुरुआत ठीक ठाक हुई है. फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में ‘बैडएस रवि कुमार’ ने रिलीज के पहले दिन 3 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर अपनी लागत का 10 फीसदी से ज्यादा वसूल कर लिया है. वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड फिल्म की कमाई में अच्छा-खासा उछाल आएगा. देखे वाली बात होगी कि हिमेश की ये फिल्म शनिवार और रविवार की छुट्टी में कितना कलेक्शन कर पाती है.
‘बैडएस रवि कुमार’ स्टार कास्ट
‘बैडएस रवि कुमार’ में हिमेश रेशमिया के अलावा कीर्ति कुल्हारी, प्रभु देवा, सनी लियोनी, सौरभ सचदेव, संजय मिश्रा, मनीष वाधवा, जॉनी लीवर और अनिल जॉर्ज जैसे कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें:-प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने नीलम उपाध्याय संग लिए फेर, देखें शादी की पहली तस्वीरें
Source: IOCL