Baby John Box Office Collection Day 13: ‘बेबी जॉन’ ने 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा दम, चंद लाख कमाना भी हुआ मुश्किल
Baby John Box Office Collection: वरुण धवन स्टारर ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है. इस फिल्म के रिलीज के 13वें दिन चंद लाख कमाने में भी पसीने छूट गए.

Baby John Box Office Collection Day 13:एक्शन पैक्ड थ्रिलर ‘बेबी जॉन’ पिछले साल क्रिसमस पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं जैकी श्रॉफ फिल्म में विलेन के किरदार में हैं. क्लाइमेक्स के बाद के सीन में सलमान खान ने भी एक कैमियो किया है. बड़ी स्टार कास्ट के बावजूद ‘बेबी जॉन’ को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी रूला देने वाली है. चलिए यहां जानते हैं ‘बेबी जॉन’ ने रिलीज के 13वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘बेबी जॉन’ ने 13वें दिन कितनी की कमाई?
एटली की 2016 की तमिल हिट थेरी का एडेप्टेशन ‘बेबी जॉन’ अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही है. वरुण धवन स्टारर इस फिल्म को अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने बुरी तरह धोकर रख दिया है. जहां पुष्पा 2 एक महीने बाद भी करोड़ों में कमाई कर रही है वहीं ‘बेबी जॉन’ का 13 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर दम निकल चुका है और इसके लिए चंद लाख कमाना भी मुश्किल हो गया है.
इस बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘बेबी जॉन’ ने रिलीज के पहले दिन 11.25 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद फिल्म के पहले हफ्ते की कमाई 36.4 करोड़ रुपये रही. वहीं 10वें दिन ‘बेबी जॉन’ ने 50 लाख का कारोबार किया. इसके बाद 11वें दिन का कलेक्शन 75 लाख और 12वें दिन की कमाई 85 लाख रही. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 13वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- एंटरटेनमेंट ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिल्क के शुरुआती अनुमान के मुताबिक, फिल्म ने 13वें दिन 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ बेबी जॉन की भारत में 13 दिनों की कुल कमाई 38.75 करोड़ रुपये हो गई है.
साल 2024 की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई ‘बेबी जॉन’
‘बेबी जॉन’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बात करें तो कैलीज़ निर्देशित इस फिल्म ने अब तक दुनिया भर में लगभग 60 करोड़ रुपये की कमाई की है. लगभग 180 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी ये फिल्म रिलीज के 13 दिन बाद भी अपनी आधी लागत तक वसूल नहीं पाई है. ऐसे में ‘बेबी जॉन’ 2024 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में बड़े मियां छोटे मियां, औरों में कहां दम था और मैदान के साथ शामिल हो गई है.
ये भी पढ़ें:-Pushpa 2 Box Office Collection Day 33: पांचवें मंडे घटी ‘पुष्पा 2’ की कमाई, 33वें दिन किया अब तक का सबसे कम कलेक्शन
Source: IOCL





















