Baaghi 4 Advance Booking: रिलीज से एक दिन पहले टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने कर ली करोड़ों की कमाई, एडवांस बुकिंग का ऐसा है हाल
Baaghi 4 Advance Booking: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म बागी 4 सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है. एडवांस बुकिंग में क्या हुआ हाल.

टाइगर श्रॉफ एक बार वापसी करने जा रहे हैं. वो फिल्म बागी 4 से कमबैक कर रहे हैं. उनका जबरदस्त अंदाज देखने के लिए फैंस इंतजार कर रहे हैं. बागी फ्रेंचाइजी की इससे पहले 3 फिल्में आ चुकी हैं और अब ये चौथी फिल्म लेकर आए हैं. बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में बहुत मार-धाड़ होने वाली है ये ट्रेलर से ही पता चल गया है. आइए आपको फिल्म की एडवांस बुकिंग के बारे में बताते हैं.
बागी 4 को रिलीज होने में अब सिर्फ 1 दिन बचा है. ये फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है उसके बाद से ही हर कोई इसके रिलीज होने का वेट कर रहा था. अब रिलीज होने में एक दिन बचा है तो एडवांस बुकिंग में जमकर कमाई हो रही है.
एडवांस बुकिंग से की इतनी कमाई
बागी 4 की एडवांस बुकिंग हाल ही में शुरू हुई है. फिल्म के अब तक 1 लाख से ज्यादा टिकट बिक गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक बागी 4 ने एडवांस बुकिंग से अब तक 111031 टिकट्स बिक गए हैं. जिससे ब्लॉक सीट्स मिलाकर बागी 4 ने अब तक 5.07 करोड़ की कमाई कर ली है. अभी ये कमाई काफी बढ़ने वाली है क्योंकि अभी पूरा दिन बाकी है. जिसमें अच्छी खासी कमाई एडवांस बुकिंग से होने वाली है.
View this post on Instagram
कर सकती है इतना कलेक्शन
बागी 4 को लेकर ट्रेड एनालिस्ट से प्रिडिक्शन किया है. ये फिल्म पहले दिन इंडिया में 8.50 करोड़ रुपये से 9.50 कमा सकती है. बाकी फिल्म के रिव्यू और फुट फॉल पर डिपेंड करता है कि ये कमाई कितनी बढ़ने वाली है. फिल्म 5 सितंबर को हॉलीडे के दिन रिलीज हो रही है. जिसकी वजह से पहले दिन अच्छी कमाई होने के चांसेस हैं.
बता दें बागी 4 का विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स और द कॉन्ज्यूरिंग के साथ क्लैश होने वाला है. देखना होगा बागी 4 इन फिल्मों से बाजी मार पाती हैं या नहीं.
Source: IOCL























